खेलमंत्री संदीप सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर युवाओं को दिया संदेश, सोशल मीडिया पर भी सांझे किए विचार.
खेलमंत्री संदीप
सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर शनिवार को सोशल मीडिया पर प्रदेश के
नागरिकों को नशे से बचाने के लिए विचार सांझा करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की
जनता ही वहां की सबसे बड़ा धन और ताकत होती है और यदि जनता का भविष्य ही अंधकार
में चला जाए तो वह देश उन्नति नहीं कर सकता है। आज के युवा नशा और धुम्रपान करने
को शान समझते है और खुद को नशे का आदि बना चुके है जिससे की उनका भविष्य खराब हो
रहा है। नशे के लिए बाजार में बहुत सी नशीली वस्तुएं बेची जाती है।
जैसे कि शराब, बीड़ी, सीगरेट आदि। अफीम, हीरोईन जैसे नशीले पदार्थ अवैध तरीके से चोरी से बेचे जाते
है जो कि बहुत ही हानिकारक है और इनकी लत लग जाती है। इस लिए हमे ऐसी बीमारी से
दूर होना चाहिए और युवा पीढी को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि
किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं पर टिकी होती है। देश की
युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चला
जाता है। देश का युवा वर्ग को जिन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती है। युवा
वर्ग नशे को अपनी शान समझते है। युवा वर्ग शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते है।
आजकल युवा वर्ग और
कई व्यस्क लोग भी सिगरेट या शराब का सेवन करते हुए नजर आते है। उन्हें यह समझना
चाहिए कि यह नशा उनके लिए आगे चलकर हानिकारक और जानलेवा साबित हो सकता है।
उन्होंने कहा कि नशे से मानसिक, सामाजिक और
पारिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है। इससे परिवार में अशांति का माहौल रहता है।
नशा करने वाला व्यक्ति के पास आर्थिक तंगी हो जाती है।