Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- स्पष्ठ संकेत: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ उतरेंगे किसान : योगेंद्र यादव

संयुक्त मोर्चा की तरफ से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. हरियाणा के राज्यपाल के एडीसी खुद ज्ञापन लेने पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पहुंचे थे.

  • एडीसी टू गवर्नर ने खुद मौके पर आकर लिया ज्ञापन 

पंचकूला। Farmers Protest: नरेंद्र मोदी सरकार के लाए कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले सात महीनों से आंदोलन में जुटे हैं। प्रदर्शनों के 7 महीने पूरे होने पर किसान आज यानी 26 जून को अलग-अलग राज्यों में राजभवनों का घेराव करके राज्यपालों को ज्ञापन देने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच संयुक्त मोर्चा की तरफ से हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। हरियाणा के राज्यपाल के एडीसी खुद ज्ञापन लेने पंचकूला पहुंचे थे। इससे पहले संयुक्त मोर्चा की तरफ से पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा से पैदल मार्च किया गया था। हरियाणा पुलिस की तरफ से उन्हें रोकने का प्रयास किया गया था। मगर किसानों बेरिगेट हटा दिए।



हालांकि चंडीगढ़ की सीमा में किसान दाखिल नहीं हुए उससे पहले ही अपना ज्ञापन सौंप दिया। इस दौरान किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि आगे भी किसान आंदोलन जारी रहेगा। जब तक कृषि कानून वापस नहीं किए जाते।

योगेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए यह सौदा महंगा होता जा रहा है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री को अहंकार हो गया है जिसका इलाज करना होगा।


योगेंद्र यादव ने चंडीगढ़ में पंजाब में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। वही उत्तर प्रदेश चुनाव पर योगेंद्र यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बीमार हैं, जिस तरीके से इंजेक्शन बंगाल चुनाव में उन्होंने दिया था इसी तरीके से एक इंजेक्शन उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी देना होगा। कहा कि बंगाल के इंजेक्शन के बाद कुछ फर्क पड़ा है। मगर पूरी तरीके से बीमारी ठीक नहीं हो पाए इसके लिए उत्तर प्रदेश में इंजेक्शन देना होगा।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों को वापस न लने पर आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की चुनाव को लेकर किसान संगठन बड़ी नीति बना सकते हैं। यह योगेंद्र यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि  किसान संगठन उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ उतर सकते है ये स्पष्ठ संकेत है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads