Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

National Desk- राम रहीम से मिलने पहुंची हनीप्रीत, हुए कोरोना पॉजिटिव

Gurmeet Ram Rahim Singh-
Medanta Hospital in Gurugram where he is undergoing treatment. Honeypreet reached the hospital on Monday to meet admit dera chief Ram Rahim at the hospital.


City Life Haryanaनेशनल डेक्स / साध्वी रेप केस में सजा काट रहे बाबा राम रहीम को कोरोना होने के बाद कल मेदांता गुरुग्राम लाया गया। आज सुबह लगभग 8 बजे बाबा से मिलने पहुंची हनीप्रीत ने राम रहीम के अटेंडेंट के तौर पर अपना कार्ड बनवाया और बाबा से मिलीं। ये कार्ड 15 जून तक वैध है और अब हनीप्रीत 15 जून तक राम रहीम से मिल सकती हैं।


Honeypreet reportedly reached gurugram hospital around 8.30am on Monday. Honeypreet made her card as Ram Rahim's attendant. With the card being made as an attendant, Honeypreet's way to Ram Rahim's room has been cleared fir each day. This attendant card made by the hospital is valid till June 15. Dera chief Ram Rahim has been placed in room number 4643 on the 9th floor in the hospital. Honeypreet made her card as ram rahim's attendant. Honeypreet has been allowed to go to her room every day with the card being made as an attendant. According to sources, Ram Rahim is also reluctant to take medicines and get tested.

जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत सोमवार यानी आज सुबह करीब 8.30 बजे गुरुग्राम के अस्पताल पहुंची। हनीप्रीत ने राम रहीम के अटेंडेंट के तौर पर अपना कार्ड बनवाया। अटेंडेंट के तौर पर कार्ड बनवाने के साथ ही हनीप्रीत के हर रोज राम रहीम से मिलने उसके कमरे तक जाने का रास्ता साफ हो गया है। अस्पताल की ओर से बनाया गया यह अटेंडेंट कार्ड 15 जून तक वैध है। डेरा प्रमुख राम रहीम को अस्पताल में 9वीं मंजिल पर कमरा नंबर 4643 में रखा गया है। 


गौरतलब है कि  सुनारिया जेल में बंद राम रहीम ने पेट में दर्द की शिकायत की थी। कल राम रहीम को मेदांता अस्पताल ले जाया गया था। पेट में दर्द के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार वहां बाबा राम रहीम ने हनीप्रीत से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं। चर्चा है कि बाबा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और उन्हें विशेष वार्ड में रखा गया है। 






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads