Illegal Liquor Recovered, Accused Arrested
City
Life Haryana।यमुनानगर / पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले
व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए
हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने
अवैध शराब की 11 बोतल बरामद कर आरोपी
को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के
तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
थाना शहर यमुनानगर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर
आजाद नगर नहर की पटरी के पास एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित काबू किया। जिसकी तलाशी
लेने पर उसके कब्जे से अवैध देसी शराब की 11 बोतल बरामद हुई। आरोपी बरामद शराब का कोई परमिट
व लाइसेंस नहीं दिखा सका। पूछताछ में जिसकी पहचान शांति कॉलोनी वासी शिव शंकर
पुत्र अशोक कुमार के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में आबकारी
अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
इसी प्रकार एंटी वेहिकल थेफ़्ट सेल की टीम को
गुप्त सूचना मिली की रूप नगर बॉडी माजरा वासी राहुल यादव पुत्र जगपत यादव शराब
तस्करी का काम करता है। अंबाला की तरफ से अवैध शराब लेकर बेचने के लिए जगाधरी की तरफ
जाएगा। इस सूचना पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर आरोपी को काबू किया। जिसकी तलाशी
लेने पर उसके कब्जे से अवैध शराब की 50 पव्वे अवैध शराब के बरामद हुए। आरोपी को
गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सदर जगाधरी में आईपीसी की धारा 188,51 डिजास्टर
मैनेजमेंट एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
वही, इंचार्ज रमेश राणा
ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कैल कचरा प्लांट के पास से होता हुआ
युवक अवैध शराब लेकर जगाधरी की तरफ जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक
धर्मपाल, अनिल, लाभ सिंह रविंदर कमल की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर
नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया। टीम
ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से 50 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद हुए। जिसके खिलाफ
केस दर्ज कर पूछताछ की तो उसने एक स्नेचिंग की वारदात का खुलासा भी किया है। युवक
ने अपनी बाइक पर सवार होकर 4 जून को बाडी माजरा पुल के पास पैदल जा रहे एक
व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया था आरोपी से मोबाइल बरामद कर कोर्ट में पेश किया जहां
से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।