Mahoba Businessman’s Death, अब IPS मणिलाल पाटीदार की जानकारी देने वाले को पुलिस 50 हजार का इनाम देगी.
![]() |
IPS Manilal Patidar |
City Life Haryana।नेशनल डेक्स / उत्तर प्रदेश पुलिस के फ़रार IPS मणिलाल पाटीदार पर 1 लाख का रूपये का इनाम घोषित किया गया है । IPS मणिलाल पाटीदार पर महोबा जिले में तैनाती के दौरान व्यापारी से रिशवत माँगने और आत्महत्या के लिये मजबूर करने के आरोप है। उत्तर प्रदेश पुलस आरोपी IPS की तलाश कर रही है।
क्रशर व्यापारी की मौत मामले में फरार चल रहे महोबा के निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार पर इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख का रूपये कर दी गई है। इससे पहले एसपी महोबा ने पाटीदार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, उसके बाद इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई थी। अब आईपीएस की जानकारी देने वाले को पुलिस 50 हजार का इनाम देगी।
We are regularly conducting raids to track down Patidar who has also been
declared a proclaimed offender by the court,” said a police officer. Patidar
was booked after 44-year-old businessman
Indra Kant Tripathi was found
with gunshot injuries in his car on September 8 last year, days after he had accused Patidar, the then
Mahoba SP, of extortion. Tripathi died five days later and his brother, Ravi
Kant, got an FIR lodged against Patidar and three others, including former SHO
of Kabrai police station Devendra Shukla, for extortion.
The other two accused were local businessmen Suresh Soni and Brahmdutt. Tripathi’s brother had alleged that Patidar had demanded a bribe of Rs 6 lakh from the victim.
आपको बता दें कि महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को पिछले साल आठ सितंबर को संदिग्ध परिस्थतियों में लगी गोली और फिर 13 सितंबर को मौत के मामले में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के अलावा थानेदार देवेंद्र शुक्ला, दो व्यापारी ब्रह्मानंद, नरेश सोनी और सिपाही अरुण यादव आरोपित हैं। तत्कालीन एसपी को छोड़ सभी जेल में हैं। अब तक सस्पेंड एसपी का पता नहीं चल सका है। सस्पेंड किए जाने के साथ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है। पहले उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया जा चुका है जिसे अब बढाकर एक लाख कर दिया गया है।
On September 9, Patidar was suspended on
corruption charges. Meanwhile, during the course of the investigation, police found the
role of constable Anil Yadav in the case and booked him also. The Special
Investigation Team, however, concluded that Tripathi committed suicide. The
case was later changed into abetment to suicide. Except Patidar, all the other
accused are currently in judicial custody.
गौरतलब है कि महोबा के क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की वायरल वीडियो के बाद उनकी संदिग्ध मौत की घटना से तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार विवादों में आ गए थे। मृतक के परिवारीजनों ने एसपी पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी।
एसआईटी जांच में मणिलाल को भ्रष्टाचार
में लिप्त होने और इंद्रकांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का दोषी बताया
गया। फिलहाल निलंबित होने और मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हैं।