Radaur- छात्र नवीन अरोड़ा का फ्लिपकार्ट कंपनी में चयन, सालाना सैलरी 27 लाख
city life haryanaJune 04, 2021
0
नवीन अरोड़ाको फ्लिपकार्ट
कंपनीने 27 लाख रूपएं के सालाना पैकेज पर अपनी टीम में शामिल किया है.
Student Naveen Arora
City
Life Haryana।रादौर /कहते हैं कि
काबिल बनो..कामयाबी आपके पीछे खुद-ब-खुद दौड़ी चली आएगी। इस बात को साबित कर
दिखाया है।जेएमआईटी से शिक्षा प्राप्त कर चुके 2016 बैच के छात्र नवीन अरोड़ा को फ्लिपकार्ट कंपनी
में करीब 27 लाख रूपएं के सालाना पैकेज पर अपनी टीम में शामिल किया
है। उनकी इस
उपलब्धि पर संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की ओर से खुशी व्यक्त
की गई है। संस्थान के निदेशक डा. एस.के गर्ग ने उन्हें फोन कर बधाई दी।
इस अवसर पर एस.के गर्ग ने बताया कि नवीन अरोड़ा 2016 -2020 बैच के सी.एस.ई के छात्र थे। इससे पहले भी उन्हें गीक्स
फोर्जेक्स, कॉग्निजेंट, ग्लोबलोजिक, माइंडट्री, डैफोडिल, ग्लोबललॉजिक, ट्रेनमैन, पार्क प्लस, विप्रो, डेलिनो जैसी 12 से अधिक कंपनियों
में चुना गया था।
उन्होंने कॉलेज कार्यकाल के दौरान ही 6 अलग-अलग इंटर्नशिप
की हैं। वह कोडशेफ में 5 सितारा प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामर भी है। 2019 में उन्होंने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के छात्रों
का मार्गदर्शन किया। जिन्होंने एक लाख रूपएं का पुरस्कार जीता।