Municipality-
नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों का वेतन न मिलने
से ठेका सफाई कर्मियों में आक्रोश
![]() |
नपा सचिव मोहित सैनी |
City Life Haryana।रादौर / दो माह से सफाई ठेकेदार की ओर से वेतन न दिएं जाने से खफा नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने दोपहर बाद काम करने से मना कर दिया। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार कई दिनों से वेतन देने का आश्वासन दे रहा है लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। आज भी सुबह 10 बजे उसने नगरपालिका कार्यालय में ही आने का वायदा किया था लेकिन वह नहीं पहुंचा। जिससे आर्थिक परेशानी से गुजर रहे सफाई कर्मचारियों में गुस्सा है।
मामले को लेकर सफाई कर्मचारी नपा सचिव मोहित सैनी व चेयरपर्सन सुदेश
रानी मेहता से भी मिले। जिसके बाद कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि ठेकेदार ने अगर
जल्द ही वेतन नहीं दिया तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएंगी।
नपा सफाई कर्मचारियों ने बताया कि नई ठेका नीति के तहत नपा के
सफाई के दो टेंडर किएं गएं थे। जिसमें एक ठेकेदार को साफ सफाई का कार्य दिया गया
था वहीं दूसरे को कूडा उठाने का। साफ सफाई का जिस ठेकेदार पर टेंडर है उसके पास
फरवरी माह से 17 सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे है। जिन्हें अब तक ठेकेदार ने केवल
एक माह का वेतन ही दिया है। जबकि दो माह का वेतन पेडिंग है। ऐसे में सफाई
कर्मचारियों को अपना घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है। बार बार ठेकेदार
उन्हें वेतन जल्द दिएं जाने का वायदा करता है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आज भी
उसने 10 बजे कार्यालय में
ही आने का वायदा किया था लेकिन वह नहीं पहुंचा।
- नोटिस दे दिया गया है, वेतन नहीं दिया तो करेगें टेंडर कैंसल