Ruchi Choudhary-
छात्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय उनके अध्यापकों, माता पिता को दिया है, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने इस उपलिब्ध को हासिल किया है.
![]() |
Ruchi Choudhary |
जेएमआईटी संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने वाली पूर्व छात्रा रूचि चौधरी को एमेजॉन कंपनी की ओर से 45 लाख रूपएं के वार्षिक पैकेज पर नौकरी दी गई है। उनका मैनेजर के पद पर चयन हुआ है। जिसको लेकर संस्थान की ओर से उन्हें बधाई दी गई। रूचि चौधरी ने बताया कि जेएमआईटी संस्थान द्वारा दी गई कौशल विकास तथा व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण उनको कैट की परीक्षा उत्तीर्ण करने में बहुत लाभकारी रहा।
संस्थान के निदेशक एस.के गर्ग ने बताया कि संस्थान से शिक्षा
ग्रहण कर चुके छात्र बड़ी कपंनियों में अच्छे पदो पर नौकरी प्राप्त कर रहे है।
रूचि चौधरी को जहां एमेजॉन में 45 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली है वहीं इससे पहले एक
अन्य छात्र का फ्लिपकार्ट कंपनी में 26 लाख के पैकेज पर चयन हुआ था। उन्होंने छात्रों की
इस उपलब्धि का श्रेय उनके अध्यापकों, माता पिता को दिया है। जिनके मार्गदर्शन में
उन्होंने इस उपलिब्ध को हासिल किया है।