Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- छात्रा रूचि चौधरी का एमेजॉन में चयन..सालाना सैलरी 45 लाख

Ruchi Choudhary-

छात्रा ने  इस उपलब्धि का श्रेय उनके अध्यापकों, माता पिता को दिया है, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने इस उपलिब्ध को हासिल किया है.


City Life Haryanaरादौर / कोरोना को लेकर दुनिया भर से आ रही बुरी खबरों के बीच जेएमआईटी की पूर्व छात्रा रूचि चौधरी ने एक बार फिर चेहरे पर मुस्कान लाने वाला काम किया है। कोरोना की मार के कारण जब दुनिया में लाखों लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ गई हैं, वही, रूचि चौधरी कामयाबी के झंडे फहरा रही है। छात्रा रूचि चौधरी ने दुनिया की प्रमुख कम्पनी एमेजॉन की ओर से 45 लाख रूपएं के वार्षिक पैकेज पर नौकरी दी गई है। वही, शिक्षा जगत को नई उम्मीदों से नवाजा है।

Ruchi Choudhary

जेएमआईटी संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने वाली पूर्व छात्रा रूचि चौधरी को एमेजॉन कंपनी की ओर से 45 लाख रूपएं के वार्षिक पैकेज पर नौकरी दी गई है। उनका मैनेजर के पद पर चयन हुआ है। जिसको लेकर संस्थान की ओर से उन्हें बधाई दी गई। रूचि चौधरी ने बताया कि जेएमआईटी संस्थान द्वारा दी गई कौशल विकास तथा व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण उनको कैट की परीक्षा उत्तीर्ण करने में बहुत लाभकारी रहा।

संस्थान के निदेशक एस.के गर्ग ने बताया कि संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्र बड़ी कपंनियों में अच्छे पदो पर नौकरी प्राप्त कर रहे है। रूचि चौधरी को जहां एमेजॉन में 45 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली है वहीं इससे पहले एक अन्य छात्र का फ्लिपकार्ट कंपनी में 26 लाख के पैकेज पर चयन हुआ था। उन्होंने छात्रों की इस उपलब्धि का श्रेय उनके अध्यापकों, माता पिता को दिया है। जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने इस उपलिब्ध को हासिल किया है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads