Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

National Desk- भज्जी ने खालिस्तानी का सपोर्ट किया, भिंडरावाले को शहीद कहा


Harbhajan Singh paid tribute to Khalistani terrorist Jarnail Singh Bhindranwale and others killed inside the Golden Temple during Operation Blue Star.


City Life Haryanaनेशनल डेक्स / अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में रविवार को आपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी के अवसर पर खालिस्तान समर्थक कुछ एक्टिविस्टों ने जमकर देश विरोधी नारेबाजी की और कई लोग हाथों में पोस्टर थामे थे तो कई तलवारें लहरा रहे थे।


वही, भज्जी ने खालिस्तानी का सपोर्ट किया, हरभजन ने खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को शहीद कहा, लोग बोले- आपको भारत में रहने का हक नहीं, FIR दर्ज।

भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मारे गए खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले को शहीद कहा है। हरभजन ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की।


Posted on the 37th anniversary of Operation Bluestar, the bowler's post begins with the caption "Salute to the martyrs". The text in the image was written in Punjabi. It reads, "Heartfelt tribute to those martyred in Operation inside Shri Harmandir Sahib on June 1- June 6, 1984".

इसमें लिखा, 'सम्मान के साथ जीना और धर्म के लिए मरना। 1 जून से 6 जून 1984 को सचखंड श्री हरिमंदर साहिब पर शहीद होने वाले सिंह-सिंहनियों की शहादत को प्रणाम।' हरभजन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भिंडरावाले का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने जो फोटो शेयर की, उसमें खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले की तस्वीर भी थी।


“I would like to clarify and apologize for yesterday’s Instagram post. It was WhatsApp Forward who hurriedly posted without realizing what content was used and what it meant, or what it meant. It was mine. It was a mistake. Do you agree with the opinion about the post to support the people whose photos were carried? I am a Seek and fight India, not India.-Opposite my people National Group I do not support and will not support. I have devoted blood and sweat for the country for 20 years. I will never support what is anti-India. Jai Hind.

हरभजन ने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा- मैं कल के अपने पोस्ट के लिए माफी मांगता हूं। यह एक व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज था और मैंने इसे बिना चेक किए शेयर कर दिया। ये मेरी गलती थी, मुझे माफ कर दीजिए। मैं किसी भी स्थिति में उस फोटो में दिए गए मैसेज और फोटो को सपोर्ट नहीं करता हूं।

हरभजन ने कहा- मैं एक सिख हूं, जो भारत के लिए लड़ेगा, भारत के खिलाफ नहीं। मैं अपने राष्ट्र की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगता हूं। मैंने 20 साल तक इस देश के लिए अपना खून-पसीना दिया है और कभी भी किसी ऐसी चीज का समर्थन नहीं करूंगा जो राष्ट्र विरोधी हो। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads