Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Haryana Desk- डाक्टर्स कि रिपोर्ट के आधार पर तय होगा, कितने दिन तक राम रहीम रहेंगे मेदांता में

22 Prisoner Will Release in Haryana-
 
कैदियों को अच्छे आचारण के आधार पर रिहा करने पर विचार किया जा रहा है. 


By/ Rahul Sahajwani, 08 जून 2021,

City Life Haryanaहरियाणा डेक्स / हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि अच्छे आचरण वाले कैदियों की रिहाई के मामलों को सरकार के पास भेजा जाएगा। इनको समय से पहले छोडने पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी।

जेल मंत्री इस संबंध में राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में 22 कैदियों को अच्छे आचारण के आधार पर रिहा करने पर विचार किया गया तथा जेल में रहते हुए इन सभी के व्यवहार पर मंथन भी हुआ। इन सभी मामलों को अंतिम फैसले के लिए सरकार के पास भेजा जा रहा है। इनमें ऐसे मामले शामिल हैं जिनकी सजा पूरी हो चुकी है।

जेल मंत्री ने कहा कि इसके अलावा राज्य में कैदियों को कोविड कि वजह से बाहर भी रखा गया था। उन्होंने कहा कि बीमारी के कारण गुरमीत सिंह कितने दिन तक मेदांता में रहेंगे यह उनके स्वास्थ्य की स्थिति और डाक्टर्स कि रिपोर्ट के आधार पर तय होगा।


रंजीत सिंह चौटाला ने स्पष्ट किया कि यह जेल के नियमों के अनुसार किया गया है। डेरामुखी के साथ एक सामान्य कैदी की तरह व्यवहार किया जा रहा है और किसे मिलेगा या नहीं, यह जेल नियमावली के अनुसार तय होगा। उन्होंने कहा कि गुरमीत राम रहीम का एम्स में मेडिकल टेस्ट संभव नहीं था, इसलिए उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां जब कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बाद में उनका दोबारा कोरोना टेस्ट कराने के बाद यह निगेटिव आया। फिलहाल राम रहीम डॉक्टरों की निगरानी में हैं। यह डॉक्टरों और डेरामुखी के स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा कि इलाज कितने दिनों तक चलेगा। उसे जेल की हिरासत में रखना हमारी जिम्मेदारी है।

इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जेल राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक जेल शत्रुजीत कपूर, आईजीपी जेल जगजीत सिंह, एलआर श्रीमती बिमलेश तंवर सहित अनेक वरिष्ठा अधिकारी मौजूद थे।


  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads