Navjot Singh Sidhu holds 'long meeting' with Priyanka Gandhi in Delhi
A DAY after AICC leader Rahul Gandhi had said that
no meeting was scheduled with Congress leader Navjot Singh Sidhu, the latter
met AICC leader Priyanka Gandhi on Wednesday morning.
Sources close to Sidhu said that he had met
Priyanka Gandhi for three hours. Sidhu tweeted his picture with Priyanka with a
caption : ‘Had a long meeting with Priyanka Gandhi
अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले नवजोत सिंह सिद्धू की
प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके घर पर मुलाकात हुई। इसके बाद प्रियंका अपने भाई
राहुल गांधी से मुलाकात करने उनके घर पहुंची। वहां कांग्रेस में चल रहे विवाद पर
राहुल से बातचीत की। फिलहाल अब प्रियंका अब अपने घर वापस आ चुकी हैं। यहां
उन्होंने फिर सिद्धू से मुलाकात की. पहले यह जानकारी सामने आई थी कि सिद्धू की
मंगलवार को ही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात होगी लेकिन मुलाकात नहीं हो
सकी।
अब सवाल यही है कि क्या इस मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस
में चल रहा विवाद सुलझेगा..?