सावधान! अगर OLX से खरीदते हैं सामान तो दिल थामकर पढ़ें ये जरूरी खबर…
साइबर क्राइम पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. वहीं ओएलएक्स के नाम पर ठगी के मामले भी बढ़ने लगे हैं. प्रेमी कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार ओएलएक्स पर बाइक खरीदने के नाम पर 50 हजार रुपये ठग लिए.
पुलिस को दी शिकायत में रादौर के प्रेमी कॉलोनी निवासी
कृष्ण कुमार ने बताया कि उसका लड़का पेहवा में अपने मामा के घर रहता है। 𝟏𝟕 जनवरी को उसके
लड़के का उसके पास फोन आया और उसे बताया कि उसने ओएलएक्स पर एक बुलेट मोटरसाइकिल
पसंद की है। जिसके मालिक ने खुद को एक फौजी बताया है और कहा कि वह अंबाला कैंट में
रहता है। वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल बेचने का इच्छुक है। जिसके लिए उसने 𝟓𝟎 हजार रुपए की
डिमांड की है। तब वह भी बाइक खरीदने के लिए तैयार हो गए।
उन्होंने जसपाल से बातचीत की तो उसने उसके लड़के का आधार
कार्ड मंगवाया और कहा कि वह बाइक को खुद ही उनके नाम करवा देगा। जिस पर करीब 𝟓𝟐𝟓𝟎 रूपए खर्च आएगा।
लेकिन यह राशि बाइक के रेट में से कम कर देगा। उन्हें विश्वास दिलाने के लिए उसने
बाइक की आरसी व अपना आधार कार्ड भी उनके पास भेज दिया। जिससे उन्हें उस पर विश्वास
हो गया। जसपाल ने उन्हें कहा कि वह 𝟓𝟐𝟓𝟎 रुपए उन्हें गूगल
पे के माध्यम से भेज दें। जिसके लिए उन्होंने उसे एक मोबाइल नंबर भी दिया। तब
उन्होंने यह राशि उसके खाते में डलवा दें।
जसपाल ने उन्हें अगले दिन अंबाला बस स्टैंड पर बुलाया और
कहा कि यहां पर वह उसे बाकी पेमेंट देकर बाइक ले ले। अगले दिन जब उन्होंने वहां
पहुंचकर उसके पास फोन किया तो उसने कहा कि कुछ कागजी कार्रवाई में दिक्कत हो गई
है। इसलिए उन्हें उसके पास 𝟏𝟏𝟓𝟎𝟎 रुपए भेजने
होंगे। जिसके बाद वह उन्हें मोटरसाइकिल दे देगा। तब उन्होंने उसके गूगल अकाउंट में
𝟏𝟏𝟓𝟎𝟎 रुपए भेज दिए।
लेकिन जब दोबारा उन्होंने उसके पास फोन किया तो जसपाल ने कहा कि यह राशि उन्होंने
गलत भेज दी है। उन्हें दो किस्तों में यह राशि भेजनी थी। इसलिए उन्हें अब दोबारा
यह राशि भेजनी होगी।