Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- ओएलएक्स पर बाइक सेल के नाम पर Rs.50 हजार ठगी

सावधान! अगर OLX से खरीदते हैं सामान तो दिल थामकर पढ़ें ये जरूरी खबर

साइबर क्राइम पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. वहीं ओएलएक्स के नाम पर ठगी के मामले भी बढ़ने लगे हैंप्रेमी कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार ओएलएक्स पर बाइक खरीदने के नाम पर 50 हजार रुपये ठग लिए.


    By/ Ran Singh Chauhan, June 26, 2021
रादौर। अगर आप सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन एप OLX का इस्तेमाल करते है तो ये खबर पढ़ना आप के लिए बेहद ही जरूरी है। दरअसल मामला कुछ यूं है ओएलएक्स पर बाइक खरीदने का प्रयास करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जिससे अज्ञात व्यक्ति ने करीब 𝟓𝟎 हजार रुपए की राशि हड़प ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 𝟒𝟐𝟎 𝟒𝟎𝟔 के तहत  मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में रादौर के प्रेमी कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उसका लड़का पेहवा में अपने मामा के घर रहता है। 𝟏𝟕 जनवरी को उसके लड़के का उसके पास फोन आया और उसे बताया कि उसने ओएलएक्स पर एक बुलेट मोटरसाइकिल पसंद की है। जिसके मालिक ने खुद को एक फौजी बताया है और कहा कि वह अंबाला कैंट में रहता है। वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल बेचने का इच्छुक है। जिसके लिए उसने 𝟓𝟎 हजार रुपए की डिमांड की है। तब वह भी बाइक खरीदने के लिए तैयार हो गए।

उन्होंने जसपाल से बातचीत की तो उसने उसके लड़के का आधार कार्ड मंगवाया और कहा कि वह बाइक को खुद ही उनके नाम करवा देगा। जिस पर करीब 𝟓𝟐𝟓𝟎 रूपए खर्च आएगा। लेकिन यह राशि बाइक के रेट में से कम कर देगा। उन्हें विश्वास दिलाने के लिए उसने बाइक की आरसी व अपना आधार कार्ड भी उनके पास भेज दिया। जिससे उन्हें उस पर विश्वास हो गया। जसपाल ने उन्हें कहा कि वह 𝟓𝟐𝟓𝟎 रुपए उन्हें गूगल पे के माध्यम से भेज दें। जिसके लिए उन्होंने उसे एक मोबाइल नंबर भी दिया। तब उन्होंने यह राशि उसके खाते में डलवा दें।

जसपाल ने उन्हें अगले दिन अंबाला बस स्टैंड पर बुलाया और कहा कि यहां पर वह उसे बाकी पेमेंट देकर बाइक ले ले। अगले दिन जब उन्होंने वहां पहुंचकर उसके पास फोन किया तो उसने कहा कि कुछ कागजी कार्रवाई में दिक्कत हो गई है। इसलिए उन्हें उसके पास 𝟏𝟏𝟓𝟎𝟎 रुपए भेजने होंगे। जिसके बाद वह उन्हें मोटरसाइकिल दे देगा। तब उन्होंने उसके गूगल अकाउंट में 𝟏𝟏𝟓𝟎𝟎 रुपए भेज दिए। लेकिन जब दोबारा उन्होंने उसके पास फोन किया तो जसपाल ने कहा कि यह राशि उन्होंने गलत भेज दी है। उन्हें दो किस्तों में यह राशि भेजनी थी। इसलिए उन्हें अब दोबारा यह राशि भेजनी होगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads