संयुक्त सचिव ने किसानों से आह्वान किया कि सरकार की कृषि मशीनीकरण की विभिन्न स्कीमों का फायदा उठाकर प्रति एकड़ लागत कम करें तथा फसल उत्पादन में बढ़ोतरी करके अपनी आमदनी बढ़ाएं.
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक इजि. जगमन्दर नैन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त सचिव शौमिता विश्वास 21 जून से 23 जून तक जिले के दौरे पर थी। उन्होंने 21 जून को उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान में पैडी ट्रांसप्लांटर के प्रदर्शन प्लांट का अवलोकन किया तथा 22 जून को गांव लाडवा में किसान के खेत में जाकर सीधी बिजाई तकनीक एवं लेजर लेण्ड लेवलर तकनीक के फील्ड प्रदर्शन प्लांट का निरीक्षण किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न स्थलों पर किसानों से वार्तालाप कर स्कीमों के फायदों, अनुदान पर मिलने वाले कृषि यन्त्रों/मशीनों की जानकारी ली। इस दौरान संयुक्त सचिव ने किसानों से आह्वान किया कि सरकार की कृषि मशीनीकरण की विभिन्न स्कीमों का फायदा उठाकर प्रति एकड़ लागत कम करें तथा फसल उत्पादन में बढ़ोतरी करके अपनी आमदनी बढ़ाएं। इसके अलावा उन्होंने किसानों से कस्टम हायरिंग सैंटर से अतिरिक्त आमदनी करने के लिए भी प्रेरित किया।
इसके बाद उन्होंने सीआरएम स्कीम के तहत हांसी उपमंडल क्षेत्र में स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटर, बेडवाल एग्रीकल्चर सोसायटी, खानपुर का दौरा कर उससे होने वाली आमदनी के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश गए दिए कि कस्टम हायरिंग सेंटर में खेत की तैयारी से पोस्ट हार्वेस्ट तक मुख्य फसल के अनुसार सभी मशीनें उपलब्ध होनी चाहिए ताकि पूरे वर्ष कार्य किया जा सके।
इस दौरान उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान से मुकेश जैन, सहायक कृषि अभियन्ता गोपी राम सांगवान, सहायक कृषि अभियन्ता फतेहाबाद सुभाष भांभु, कनिष्ठ अभियन्ता राज सिंह व सुरेंद्र जांगड़ा सहित किसान मौजूद थे।