Haryana Chief Minister, Manohar Lal..
वन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान निर्देश दिए कि प्रदेश में 3 करोड़ पौधों को जियो टैगिंग तकनीक से लगाने के लिए योजना तैयार करें, जिससे कि कम से कम समय में अधिक पौधों की मॉनिटरिंग सम्भव हो सकेगी, इस पौधारोपन अभियान में लोगों की मदद भी ली जाएगी, ताकि पौधों का उचित रखरखाव हो सके और पौधों को लम्बे समय तक जीवंत भी रखा जा सके.
![]() |
The Chief Minister said that this year will be known as ‘Oxy-Van Year’ and officers should work with this mindset. During this season, keeping in mind the objective of environmental and water conservation in the state, plantation campaign should be carried out and not only school students but the general public should also be involved in this campaign. The Chief Minister said that the Forest Department should formulate such a scheme that plants are easily available to the common people and are growing near their homes during the rainy season. He asked to make a plan using technical resources for this so that the saplings can be easily available to the public.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष ऑक्सी-वन वर्ष
के नाम से जाना जाए,
इस मानसिकता के
साथ अधिकारी कार्य करें। इस सीजन के दौरान प्रदेश में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का
ध्येय ध्यान में रखते हुए पौधारोपण अभियान को चलाएं और इस अभियान में न केवल
स्कूली विद्यार्थियों बल्कि आमजन को भी भागीदार बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन
विभाग ऐसी योजना बनाए कि आमजन को वर्षा के सीजन में पौधे आसानी से और उनके घरों के
नजदीक उपलब्ध हो सकें । उन्होंने इसके लिए तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए
योजना बनाने को कहा ताकि पौधे जनता को सुलभता से मिल सके ।
- जियो टैगिंग से एक-एक पौधे की होगी मोनिटरिंग
जियो टैगिंग योजना से प्रदेश में लगाए जाने
वाले हर पौधे की मोनिटरिंग हो सकेगी। इस योजना को सफल बनाने के लिए ड्रोन मैपिगं
करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संदर्भ में बारीकी
से कार्य कर योजना बनाएं ताकि लगाए गए पौधों में से अधिक से अधिक सजीव रहें।
उन्होंने इसके लिए बीते वर्ष में चलाए गए पौधागिरी अभियान के साथ विद्यार्थियों को
जोड़ने की योजना पर काम करने को कहा और इसके लिए प्रोत्साहन राशि भी निर्धारित करने
को कहा ताकि बच्चे समय समय पर खुद के लगाए पौधे की देखरेख करते रहें।
- 2,800 villages selected for plantation drive
The Chief Minister was apprised in the meeting that 2,800 villages were selected for plantation drive and has also identified the sites for plantation in these villages. Apart from this, a detailed report has also been prepared with regard to availability of various varieties of plants in different plant nurseries. In the meeting, information was also given about the number of National Parks and other wildlife sites as well as the forest area in the state.
बैठक में बताया गया कि विभाग ने पौधारोपण
अभियान के लिए 2800
गांवों का चयन
किया है और इन गांवों में पौधारोपण के लिए स्थलों का भी निर्धारण कर लिया है। इसके
अलावा कौन सी नर्सरी में किस किस किस्म के पौधे उपलब्ध हैं, उनकी भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।
बैठक में प्रदेश में कितने नैशनल पार्क और अन्य वन्य जीव स्थलों के साथ साथ वन
क्षेत्र की भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर वन एवं वन्य जीव विभाग प्रधान
सचिव श्रीमती जी अनुपमा,
मुख्यमंत्री के
प्रधान सचिव वी उमाशंकर,
अतिरिक्त प्रधान
सचिव डा. अमित अग्रवाल,
पीसीसीएफ विजय
सिंह तंवर सहित विभाग के कई अधिकारी मौजद रहे।