His name was finalised during the meeting of the statutory committee headed by Chief Minister Manohar Lal Khattar and comprising Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda and Education Minister Kanwar Pal here.
By / Rahul Sahajwani, 15 जून 202
![]() |
हरियाणा के राज्यपाल ने हरियाण सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत गठित कमेटी की अनुशंसा पर टी सी गुप्ता की इस पद पर नियुक्ति की है। शपथ दिलाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस संवैधानिक पद पर गुप्ता की नियुक्ति हरियाणा के लोगों के हित में सही साबित होगी। उन्होंने गुप्ता के सफल कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस उद्वेश्य से उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है उसके तहत नागरिकों को और अधिक बेहतर सेवाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सभी विभागों की 500 से अधिक सेवाओं को समयबद्व सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। गुप्ता ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है वे उसका बखूबी निर्वहन करेंगे।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, आलोक निगम, धीरा खण्डेलवाल, देवेन्द्र सिहं, एसएन राय, राजीव अरोड़ा, डा. सुमिता मिश्रा, एके सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, डीजीपी मनोज यादव के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में गुप्ता की धर्मपत्नी एवं स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डा. उषा गुप्ता, उनकी सुपुत्री श्रीमती आरुषि एवं दामाद अपूर्व भी उनके साथ थे।