रात में चोरों ने माता मोहल्ले से एक घर को निशाना बनाया, वहां से नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए, चोरी करने के लिए चोरों ने पहले दूसरे कमरे की बाहर से कुंडी लगाई जिसमें दंपत्ति बच्चों के साथ सो रहा था और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया..
![]() |
रादौर पुलिस को दी शिकायत मेंअमन कुमार ने बताया कि वह माता मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है। बीती रात वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक कमरे में सोया हुआ था। जबकि उसकी माता अलग कमरे में सोई हुई थी। सुबह उठे तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। उसने मां को आवाज लगाई तो मां ने आकर दरवाजे पर लगी कुंडी को खोलो।
बाहर आते ही
उन्होंने देखा कि साथ के कमरे में सामान बिखरा पड़ा हुआ है जिससे उनके होश उड़ गए।
जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि वहां से करीब डेढ़ तोले सोने के जेवर, चांदी की पाजेब और चुगटया गायब थी। साथ ही दो
मंगलसूत्र भी वहां से गायब मिले। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।