भीम सिंह मेरे पिता देवीलाल जी का वफादार सेवादार रहा, इसकी सेवा करना हमारा फर्ज और धर्म दोनों है.
City Life Haryana।हरियाणा डेक्स / ओम प्रकाश चौटाला ने अपने पिता के पुराने और अब बुजुर्ग हो चुके सेवादार भीम सिंह के प्रति दिखाई सहृदयता.
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के
साथ, तेजाखेड़ा फ़ार्म हाउस पर बराबर की कुर्सी पर बैठे भीम सिंह
खाजवाला कभी उनके पिता चौधरी देवी लाल के सेवादार हुआ करते थे। कुछ दिन पहले की बात है। जब चौटाला साहब
को पता चला कि 90 साल के भीम सिंह, खाजवाला, बीकानेर स्थित किसी धर्मशाला में हैं। उसी समय उन्होंने
अपने पोते कर्ण को बुलाकर कहा कि, जाओ और बीकानेर से भीम सिंह को साथ लेकर आओ।