Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : पंचायत में अपमानित करने पर पूर्व सरपंच के पति ने खाया जहर, मौत

पंचायत में अपमानित करने पर पूर्व सरपंच के पति ने खाया जहर



    REPORT BY : RANSINGH CHAUHAN     

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : छछरौली खंड के गांव बरौली के पूर्व सरपंच की पत्नी ने अपने पति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने व भरी पंचायत में उसके पति को अपमानित करने और जाति सूचक शब्द कहने की शिकायत दी है। जिस पर छछरौली पुलिस ने एससी एसटी एक्ट व आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 





जानकारी के अनुसार पूरा मामला सरपंच के बेटे पर बताया जा रहा है।  पूर्व सरपंच का बेटा व उसी गांव के माजरे की लड़की प्यार को लेकर आपस मे शादी करना चाहते थे। जिसको लेकर विवाद होना शुरू हो गया और पूर्व सरपंच के बेटे को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन बावजूद इसके मामला बढ़ता गया जिसको लेकर एक पंचायत का आयोजन किया गया और जिसमें पूर्व सरपंच के पति रामचंद्र को बुलाया गया और पंचायत के फैसले को मानने के लिए कहा गया और उसके बाद बात बढ़ने लगी ।



छछरौली पुलिस को दी शिकायत में बरौली निवासी शिक्षा देवी ने बताया कि वह गांव की पूर्व सरपंच रह चुकी हैं और अनुसूचित जाति से संबंध रखती हैं। 25 मई 2021 को उसके पति को शाम 7 बजे फोन करके बरौली माजरा में पंचायत में आने के लिए कहा, जहां पर गांव के निवर्तमान सरपंच के पिता हरिंदर सिंह मोहड़े वाला भी पहले से ही मौजूद थे। महिला ने बताया कि निवर्तमान सरपंच के पिता चुनाव के दौरान से ही उसके पति रामचंद्र से द्वेष की भावना रखते थे। हरिंदर सिंह ने उसके पति को पंचायत में सबके सामने जाति सूचक शब्द कहें और अपमानित किया। उसके पति को अपने पैर से जूता निकालकर भरी पंचायत में उसको मारा जिस से आहत होकर उसके पति ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और बिना कुछ खाए पिए ही सो गए। बड़ी मुश्किल से परिवार जनों ने मिलकर दरवाजा खोला तो उसका पति रोने लगा लेकिन इस बारे में परिवारजनों को कुछ नहीं बताया। 31 मई 2021 को उसके पति रामचंद्र सुबह 4 बजे अचानक घर से निकले और लगभग 5 बजे उसे गांव के लोगों ने आकर बताया कि रामचंद्र ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है और रिश्तेदारी व गांव वालों ने मिलकर आपसी सहमति से उसके पति का संस्कार कर दिया। घर आकर उसके रिश्तेदारों व उसके बेटों ने उसके पति के कागजात आकर देखे तो उसमें रामचंद्र द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि उसकी मौत का जिम्मेदार हरिंदर सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह मोहड़े वाला है। महिला की शिकायत पर छछरौली पुलिस ने हरिंदर सिंह मोहड़े वाला के खिलाफ धारा 306, तीन एससी एसटी एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।





वही जब इस बारे में निवर्तमान सरपंच के पिता से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा की पंचायत में मौजूद किसी भी व्यक्ति से पूछ सकते हैं कि वहां क्या हुआ था उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार द्वारा लगाए गए आरोप कि रामचन्द्र को पंचायत में जूते मारे गये यह सब झूठे और बेबुनियाद हैं । मेरा उनके घर आना जाना है मुझे नहीं मालूम कि उन्होंने किस मकसद से मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है मैं बिल्कुल निर्दोष हैं ।




वहीं  मामले की छानबीन कर रहे थाना प्रभारी लज्जाराम ने बताया कि उनको एक शिकायत मिली थी की गांव बरौली के माजरा में पूर्व सरपंच के पति ने आत्महत्या कर ली और उन लोगों ने आरोप लगाए कि जाति सूचक शब्द कहे गए जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया । महिला की शिकायत पर छछरौली पुलिस ने हरिंदर सिंह मोहड़े वाला के खिलाफ धारा 306, तीन एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads