पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करेगी
City
Life Haryana।रादौर / दो दिन पहले रात्रि
के समय आई तेज आंधी से जहां एक ओर सार्वजनिक व नीजि संपति को लाखों का नुकसान
पहुंचा वहीं दूसरी ओर इसी आंधी का फायदा उठाते हुए ओवरलोड़ में पकड़े एक ट्रक चालक
ने थाना परिसर से अपना ट्रक ही चुरा लिया।
ट्रक चोरी होने की सूचना पुलिस को सुबह लगी। जिसके बाद तुरंत पुलिस कर्मचारी हरकत में आएं और
वाहन चालक रजत के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गएं। इस दौरान ट्रक चालक रजत निवासी गांव
यारा के घर से ट्रक को बरामद किया गया। लेकिन वहां जांच में पाया गया कि ट्रक चालक
ने जो नंबर ट्रक पर लगाया है वह गलत है। जबकि उसका सही नंबर कुछ और है। पुलिस ने
ट्रक को कब्जें में लिया। अब पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करेगी।
शिकायत में ईएचसी राजेश कुमार ने बताया कि रात्रि को आरटीए की
टीम ने एक ओवरलोड़ ट्रक को पकड़ा और उसका चालान कर उसे रादौर पुलिस के हवाले कर
दिया। जिसको लेकर दो होमगार्ड की डयूटी वहां पर निगरानी के लिए लगाई गई। लेकिन तेज
आंधी के कारण होमगार्ड के जवान बाहर निगरानी नहीं कर पाएं और थाना परिसर के अंदर आ
गएं। सुबह जब वह बाहर आएं तो उन्होंने देखा कि वह ट्रक वहां से गायब है। जिसकी
उन्होंने खोजबीन की तो पता चला कि ट्रक चालक रजत चोरी छुपे इसे यहां से चुरा ले
गया है।थाना रादौर प्रभारी सुखविंद्र शर्मा ने बताया कि गायब ट्रक की
जब छानबीन की गई तो यह ट्रक चालक के गांव यारा से उन्हें बरामद हुआ। इस दौरान जांच
में यह भी सामने आया कि ट्रक चालक ने इसका नंबर बदला हुआ है। अब पुलिस ट्रक चालक
के खिलाफ धारा 420 का मामला भी दर्ज करेगी।