बाढ़ आपदा से निपटने के लिए उपमण्डल बिलासपुर ने ली पदाधिकारियों की बैठक
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने अपने कार्यालय में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए उपमण्डल बिलासपुर के नम्बरदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली।एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि बाढ़ आपदा के समय परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सभी नम्बरदारों को कहा कि उनके गांवों व आस-पास के गांवों में पानी की निकासी को लेकर कोई भी दिक्कत है तो समय रहते हमें जानकारी दें । उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में आने वाले हर गांव में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए गांव स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में पंचायत मेंबर, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच, नंबरदार व स्कूल टीचर को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कमेटी के सहयोग से ही जल्दी आपदा पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय जिसकी जो भूमिका है वो अपनी पूरी तैयारी से साथ मुस्तेद रहें।