ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन : 45 वर्ष से अधिक व दिव्यांग व्यक्ति पूरे परिवार के साथ लगवा सकेंगे वैक्सीन
RAHUL SAHAJWANI
11.06.2021
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिले में चल रही कोविड वैक्सीनेशन को अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुॅंचाने के लिये स्वास्थ्व विभाग यमुनानगर द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये, जिनमें वैक्सीनेशन आपके द्वार, दिव्यांग जन के लिये सस्थानों पर व कुष्ट आश्रम में, कर्मचारियों के लिये पंचायत भवन में, अधिवक्ताओं के लिये बार कोन्सील, दूर दराज व स्लम एरिया में 18 से अधिक आयु के लिये वाकईन सैशन व दिव्यांगजन व वरिष्ट नागरिकों के लिये 45 वर्ष से अधिक आयु के लिये ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शामिल हैं।
डॉ. दहिया ने बताया कि यह सुविधा 45 वर्ष से अधिक आयु व दिव्याग व्यक्ति के पूरे परिवार को एक ही समय में पूर्ण पारिवारिक वैक्सीनेशन के तहत प्रदान की जायेगी। इस सूविधा के लिये पात्र व्यक्तियों को अपने साथ परिवार पहचान पत्र अथवा राशन कार्ड लाना आवश्यक होगा। सिविल सर्जन ने बताया कि इस ड्राईव के अलावा जिला यमुनानगर में 9 अन्य केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व पंजीकृत लाभार्थियों का टीकाकरण भी किया जायेगा, जिसके लिये ऑनलाईन पंजीकरण आवश्यक होगा।