चोरों ने किसान के खेत से मोटर चोरी कर ली, किसान की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, इस दौरान देखा कि खेत से पानी की मोटर चोरी हो चुकी है, काफी खोजने के बाद भी मोटर का कहीं कुछ पता नहीं चला, पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
![]() |
पुलिस को दी शिकायत में संधाला निवासी सुरेंद्र ने बताया कि
उसके बेचिराग गांव नगली में खेत है। जहां पर टयूबवैल लगा हुआ है। गत दिवस जब वह
अपने खेतो में गया तो उसने देखा कि उसके टयूबवैल की 5 हार्स पावर की मोटर
वहां से गायब है। उसने आसपास खोजबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।