गांव जाजी में हुई पंचायत ,पुलिस प्रशासन को दिया 2 दिन का समय नहीं तो एसपी कार्यालय का करेंगे घेराव, ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन, परिजनों ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का लगाया आरोप.
![]() |
सोनीपत / बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सोनीपत में
धूमिल होता हुआ नजर आ रहा है... जहां सोनीपत के मोहाना थाना के अंतर्गत आने वाले
गांव जाजी से संदिग्ध हालात में 20 दिन पहले एक युवती गायब हुई थी। उसके बाद
लगातार ग्रामीण पुलिस प्रशासन के दरवाजे पर चक्कर काट रहे हैं, बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, वहीं ग्रामीणों ने गांव में
पंचायत कर यह ऐलान किया है कि अगले 2 दिन तक सोनीपत पुलिस
प्रशासन अगर कोई कार्रवाई नहीं करता तो उसके खिलाफ बिगुल बजाते हुए एसपी कार्यालय
का घेराव किया जाएगा।
मोहाना थाना क्षेत्र
के अंतर्गत आने वाले जाजी गांव में करीब 20 दिन से एक युवती संदिग्ध
हालातों में लापता है। पुलिस द्वारा युवती का अब पता नही लगाया गया है। ऐसे में
रविवार को ग्रामीणों ने गांव में एकत्रित होकर पंचायत की है और पुलिस प्रशासन के
खिलाफ रोष प्रकट करते हुए गांव के लोगों ने नारेबाजी की और जल्द से जल्द कार्रवाई
कराने की मांग की। इतना ही नही ग्रामीणों ने मोहाना थाना को 2 दिन का समय दिया, यदि दिए गए समय में युवती का पता नही लग पाया
तो ग्रामीण एस.पी. कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक 24 मई की शाम को जाजी गांव से एक युवती लापता हो गई। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा मोहाना थाना में दी गई। पुलिस ने युवती के भाई के बयान पर मामला जरूर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और युवती की तलाश जारी कर दी।
वहीं, दूसरी तरफ परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई सुराग नही लगाया है और वे पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे है। पुलिस द्वारा उन्हें 2-2 दिन का समय दिया जा रहा है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द युवती का पता लगाया जाए।