TormentedMentallyAnd-PhysicallyForDowry
पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों पर धारा 323, 354, 406, 498 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है.
टोपराकला निवासी निशा ने रादौर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2017 में मोहित निवासी देवीदास पुरा, सेक्टर 5, कुरुक्षेत्र के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। लेकिन इससे उसके ससुराल के लोग खुश नहीं हुए। शुरुआत से ही उसका पति शराब पीकर घर आता था और दहेज कम लाने का ताना देकर उसके साथ मारपीट करता था। किसी तरह वह इस बात को सहन करती रही और उसने अपने परिवार वालों को कुछ नहीं बताया।
लेकिन जब उनकी हरकतें ज्यादा बढ़ती गई तो उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।कुछ दिन बाद फिर से उसके पति व उसके ससुराल वालों ने उससे कार व 2 लाख की मांग की। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान ससुराल वालों ने उसे खाना तक नहीं दिया और बार-बार उससे मारपीट करते रहे। मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। पुलिस ने शिकायत पर विवाहिता निशा के पति मोहित, ससुर हंसराज, सास कांता देवी, देवर रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।