अपराध शाखा- 1 ने पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में बताया कि लापरा निवासी मोमीन पर मुकदमा नंबर- 68 दिनांक 11.02.2021 को धारा- 148,149,323,324,307,506 आईपीसी थाना सदर यमुनानगर और मुकदमा नंबर- 382 दिनांक 21.05.2021 को धारा - 21- B एनडीपीएस अधिनियम थाना सिटी यमुनानगर के तहत केस दर्ज है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा- 𝟏 ने पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में बताया कि लापरा निवासी मोमीन पर मुकदमा
नंबर- 𝟔𝟖 दिनांक 𝟏𝟏.𝟎𝟐.𝟐𝟎𝟐𝟏 को धारा- 𝟏𝟒𝟖,𝟏𝟒𝟗,𝟑𝟐𝟑,𝟑𝟐𝟒,𝟑𝟎𝟕,𝟓𝟎𝟔 आईपीसी थाना सदर यमुनानगर और मुकदमा नंबर-
𝟑𝟖𝟐 दिनांक 𝟐𝟏.𝟎𝟓.𝟐𝟎𝟐𝟏 को धारा - 𝟐𝟏- 𝐁 एनडीपीएस अधिनियम थाना सिटी यमुनानगर के तहत केस दर्ज है। आरोपी गिरफ्तारी से
बच रहा है। यदि वह पकड़ा नहीं गया, तो अन्य कही और भी अपराध कर सकता है।
इसलिए, पुलिस
अधीक्षक ने उस पर ईनाम घोषित किया है। यदि तत्काल प्रभाव से जो कोई भी उपरोक्त
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सूचना या सुराग देता है या कोई सहायता प्रदान करता
है। जब कभी भी आरोपी व्यक्ति के बारे
में कोई सूचना प्राप्त होती है, तो उसे
एसएचओ थाना सिटी यमुनानगर या एसएचओ थाना सदर यमुनानगर, क्राइम यूनिट या पुलिस कंट्रोल रूम यमुनानगर को भेजा जा सकता
है। जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हो सके। सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा तथा
उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।