जिले में 102 वैक्सीनशन सेंटर पर लगी वैक्सीन, लाभार्थियों में भी दिखा उत्साह
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए केंद्र सरकार नए-नए कदम उठा रही है। इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर नई नीति के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की मुफ्त डोज उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसकी शुरुवात आज से की गई है। नागरिक सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क डोज प्राप्त कर सकेंगे। यमुनानगर में 102 वैक्सीनशन सेंटर बनाये गए है तो वही स्वास्थ्य विभाग ने आज 20 हज़ार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है।
कोरोना को हारना है तो वैक्सीन जरूर लगवाना। इसी जोश और जुनून के साथ आज जिले में 102 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई। यमुनानगर विधायक घनश्यान दास अरोडा ने वैक्सीनशन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया, उनके साथ जिला सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया भी मौजूद रहे। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि आज के दिन को मेगा वैक्सीनशन डे के रुप में मनाया जा रहा है और यमुनानगर में 102 सेंटर बनाये गए जहां पर वेक्सीनशन का कार्य किया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग ने 20,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा है । उन्होंने कहा कि जब से केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और हर कोई अब वैक्सीन लगवा रहा है। वही उन्होंने कहा कि कोरोना कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए वैक्सीनशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है ।
सिविल सर्जन डॉक्टर विजय दहिया ने बताया की आज 20,000 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है और हमें पूरी उम्मीद है कि हम लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा की अब वैक्सीन प्राप्त मात्रा में उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है कि हम जल्द से जल्द सभी लोगो को वैक्सीनेट कर सके। सिविल सर्जन ने बताया कि पहेले वैक्सीन बुक करवाने में काफी दिक्कत आ रही थी लेकिन अब सभी को वैक्सीन सेंटर पर लगाई जा रही है। युवाओं में भी काफी जोश देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किये गए इंतज़ाम को लेकर लोगो ने भी खुशी ज़ाहिर की। लाभार्थियों का कहना है कि पहेले वैक्सीन बुक करवाने में काफी दिक्कत आ रही थी लेकिन आज आसानी से रजिस्टर हो गया और वैक्सीन भी लग गई। एक अच्छा अनुभव रहा किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही आई ।
वैक्सीनशन की प्रक्रिया में तेज़ी आये इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहे है। जिले में ड्राइव थ्रू वैक्सीनशन अभियान भी चला हुआ है। इसके साथ साथ अब स्वास्थ्य विभाग को भी समाज सेवी संस्थाओं का साथ मिल रहा है। जिससे निशिततौर पर वैक्सीनशन में तेज़ी आएगी।