बीजेपी विधायक दल की मीटिंग 22 जून को चंडीगढ़ में होगी, हरियाणा निवास में होगी बैठक, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक.
*मंगलवार को भाजपा विधायकों के साथ मंत्रणा
*मुख्यमंत्री शाम को निर्दलीय विधायकों के साथ अलग से
मंत्रणा
हरियाणा डेस्क। हरियाणा
मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलें खारिज करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा
विधायकों को चंडीगढ़ बुलाया है। मुख्यमंत्री मंगलवार को भाजपा विधायकों के साथ
मंत्रणा करेंगे। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों और किसान
संगठनों के आंदोलन की ताजा स्थिति पर बातचीत हो सकती है। इसी दिन मुख्यमंत्री शाम
को निर्दलीय विधायकों के साथ अलग से मंत्रणा करेंगे।
निर्दलीय विधायक मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाओं के बीच करीब एक सप्ताह पहले बैठक कर चुके हैं। मुख्यमंत्री को जैसे ही निर्दलीय विधायकों की इस बैठक के बारे में पता चला तो उन्हें मंगलवार को बातचीत करने का समय दे दिया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, निर्दलीय कोटे से बिजली मंत्री बने रंजीत सिंह चौटाला और कृषि मंत्री जेपी दलाल के बारी-बारी से दिल्ली दौरे के बाद हो रही भाजपा विधायक दल की बैठक पर सबकी निगाह टिक गई है।