ऑड ईवन नियमों का पालन न करने पर आठ दुकानदारों के काटे चालान
दो नंबर की दुकानें खोलने की थी बारी, एक नंबर की खुली मिली आठ दुकानें
सीएसआई के नेतृत्व में निगम की टीम ने रेलवे रोड व अन्य बाजारों में की कार्रवाई
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खोलने के आदेश हैं। लेकिन कुछ दुकानदार इन आदेशों की अवहेलना करते हुए दुकानें खोल रहे है। ऑड ईवन नियम का पालन न करने पर बुधवार को नगर निगम मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा की टीम कार्रवाई करते हुए आठ दुकानदारों के चालान किए गए। वहीं, चेतावनी दी कि गई कि यदि कोई दुकानदार ऑड ईवन नियमों का पालन न कर दुकान खोलेंगा तो उसकी दुकान को सील किया जाएगा। निगम की टीम इसके अलावा दुकानदारों को ऑड ईवन नियमों व कारोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया।
ऑड ईवन नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के आदेशों पर मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा की टीम तैयार की गई। टीम में सफाई निरीक्षक सतबीर सिंह व होमगार्ड के जवानों को शामिल किया था। बुधवार को निगम की इस टीम ने रेलवे रोड समेत कई बाजारों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक नंबर की आठ दुकानें खुली मिली। जबकि नियम के तहत दो नंबर की दुकान खोलने की बारी थी। नियम का उल्लंघन करने पर दुकानें खोलने पर निगम अधिकारियों ने मौके पर ही उनका चालान कर दुकानों को बंद करवाया।
जिन दुकानदारों के चालान काटे जा रहे हैं उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि दोबारा नियमों का पालन नहीं करते पाए गए तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा ने कहा कि निगम की टीमों की ओर से नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दुकानदारों को नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही उन्हें दुकानों पर भीड़ न लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए भी निर्देश दिए जा रहे हैं।