हरीश रावत : सिद्धू को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं करते हुए रावत ने इतना ही कहा कि पार्टी में जिन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जानी है, उनमें नवजोत सिद्धू का नाम भी शामिल है.
पता चला है कि राहुल और प्रियंका के साथ हुई मीटिंग में
प्रदेश कांग्रेस के दो अन्य पदों को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस का पंजाब
प्रदेशाध्यक्ष और 2022 विधानसभा चुनाव में कैंपेन कमेटी का प्रभारी ये दो अहम पद
हैं। सूत्रों का कहना है कि सिद्धू ने इन दो पदों पर अपनी सहमति जता दी है।
The Punjab in-charge for Congress, Harish Rawat, has said that it's a good sign that Rahul Gandhi has met the former-cricketer-turned politician, adding that the issue is likely to be resolved around next week.
वहीं, हरीश रावत ने संकेत दिए हैं कि सिद्धू को पंजाब
कांग्रेस में अहम जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर हाईकमान को कई सीनियर नेताओं ने
सहमति भी दे दी है। सिद्धू को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, इस बारे में कुछ
भी स्पष्ट नहीं करते हुए रावत ने इतना ही कहा कि पार्टी में जिन नेताओं को बड़ी
जिम्मेदारी सौंपी जानी है,
उनमें नवजोत
सिद्धू का नाम भी शामिल है।