YAMUNANAGAR CRIME REPORT
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला के सभी प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिटस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने दो बाइक चोर गिरफ्तार किए हैं। जो चोरी की बाइक को उत्तर प्रदेश बेचने के लिए जा रहे थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक को बेचने के लिए दो युवक फतेहपुर पुल से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने फतेहपुर पुल के पास जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। टीम ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। जिनकी पहचान दुर्गा गार्डन निवासी मिथुन उर्फ बरेला व बिट्टू के नाम से हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पूछताछ करने पर आरोपियों ने दो बाइक चोरी व एक घर की चोरी कबूली की। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 18 जून को लक्ष्मी नगर में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली। इसके अलावा उन्होंने 22 मई को न्यू जैन नगर में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी की। दोनों मामले संबंधी थाने में दर्ज है। इसके अलावा आरोपियों ने एक घर में चोरी के मामले का भी खुलासा किया है। आरोपी मिथुन पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है।
- शातिर चोर रंगे हाथों गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला के सभी प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिटस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना गांधीनगर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। आरोपी से चोरी केऔर मामलों में खुलासा होने की उम्मीद है।
प्रबंधक थाना जसवीर सिंह ने बताया कि दिनांक 30.06.2021 को थाना गांधी नगर के कैंप एरिया से एक दुकान पर चोरी करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया। जबकि उसके 2 साथी मौका से भाग गए। आरोपी की पहचान गांव इंद्री जिला करनाल वासी यश पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। आरोपी से चोरी के और मामलों में खुलासा होने की उम्मीद है तथा आरोपी के बाकी साथियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की दो वारदातों का हुआ खुलासा
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने घर की चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज महरुफ़ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी की दो युवक अग्रसेन चौक पर चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एएसआई उमेश,आजाद, कुलदीप, रोहन की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान दुर्गा गार्डन निवासी कन्हैया व असलम के नाम से हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 20 जून को जगाधरी गुलाब नगर राम नगर कॉलोनी में रात के समय ताले तोड़कर वहां खड़ी एक्टिवा चोरी कर ली। साथ वाले घर से जेवरात. नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।