BIG BREAKING DGP HARYANA
![]() |
|
यूपीएससी को भेजे जवाब में सरकार ने यह
तारीख लिखकर भेजी है। साथ ही सात नामों का पैनल भेजा है, इनमें से एक नाम पर मुहर लगेगी। हरियाणा सरकार ने जो पैनल भेजा है उसमें पीके
अग्रवाल, आरसी मिश्रा, मोहम्मद अकील, शत्रुजीत कपूर, देसराज सिंह, आलोक राय और एसके जैन का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि हरियाणा के पुलिस
महानिदेशक मनोज यादव ने पिछले महीने आईबी में वापस जाने की इच्छा जताई थी। प्रदेश
सरकार ने मनोज यादव के आवेदन को स्वीकार करते हुए नए डीजीपी की नियुक्ति तक मनोज
यादव को इसी पद पर बने रहने के लिए कहा था।