10 केन्द्रों पर 2710 लाभार्थियों को लगाई गयी वैक्सीन
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कोविड-19 की रोकथाम के लिये कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके चलते आज जिला यमुनानगर में 10 केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया गया, जिनमें 2710 लाभार्थियों को पहली व दूसरी डॉज का टीका लगाया गया। इनमें से 04 केन्द्रों (गज्जनमल अस्पताल, कोम्पेक ईन्टरनेशनल क. शादीपुर, कॅम्यूनिटी सैन्टर रेलवे वर्कशॉप, सुरेन्द्रा पब्लिक स्कूल कैम्प) पर उपायुक्त यमुनानगर श्री गिरीश अरोडा के साथ सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने दौरा कर लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया।
जिले में चल रहे टीकाकरण बारे जानकारी देते हुये उपायुक्त महोदय ने बताया कि जिला यमुनानगर में लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है तथा अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण सभी केन्द्रों पर बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आज जिले में 10 केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया, जिनमें से कोम्पेक ईन्टरनेशनल क. शादीपुर में 235 लाभार्थियों का, शिव मंदिर शिवपुरी ए में 230 लाभार्थियों का, न्यू ईरा स्कूल में 324 लाभार्थियों का, सुरेन्द्र पब्लिक स्कूल कैम्प में 385 लाभार्थियों का, गज्जनमल अस्पताल में, 447 का, सामुदायिक केन्द्र रेलवे वर्कशॉप पर 290 लाभार्थियों का, माया पैलेस में 226 को, हनुमान दूर्गा मंदिर में 230 लाभार्थियों का, सरोजनी कालोनी में 280 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। उन्होने बताया कि इसके साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों के टीकाकरण के लिये टीकाकरण शिविर लगाया गया, जिसमे 42 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने बताया की अब तक जिला यमुनानगर में कुल 404008 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 334680 लाभार्थियों को पहली डॉज तथा 69328 लाभार्थियों को दूसरी डॉज का टीकाकरण किया जा चुका है। लाभार्थियों में खास तौर पर युवा वर्ग में टीकाकरण को लेकर विशेष उत्साह है तथा सभी केन्द्रों पर काफी संख्या में लाभार्थी टीकाकरण के लिये पहुॅंच रहे हैं। इसके साथ ही डॉ. दहिया ने बताया कि सरकार के दिशानिर्देशानुसार विदेश जाने वाले लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है तथा आज भी सिविल अस्पताल यमुनानगर में 21 ऐसे लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिन्होने विदेश जाने के लिये सिविल सर्जन कार्यालय में अपने दूसरी डॉज के टीकाकरण के लिये आवेदन किया हुआ था। डॉ. दहिया ने बताया कि दूसरी डॉज का टीका 84 दिन बाद लगाया जा रहा है, परन्तु विदेश जाने वाले लाभार्थियों को 28 दिन उपरान्त भी विशेष परिस्थितियों में टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके लिये लाभार्थी को आवेदन के साथ अपना पासपोर्ट, वीजा व टीकट लगाना आवश्यक है।