आटो चालकों के लिये निःशुल्क टीकाकरण शिविर का अयोजन
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कोविड-19 के चलते जिले में विभिन्न स्थानों पर कोविड वैक्सीन शिविर लगा कर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी के चलते आज 26 जुलाई को यमुनानगर-जगाधरी आटो रिक्शा, ई. रिक्शा वैलफेयर एसोसिएशन व स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के सहयोग से आटो चालकों के लिये निःशुल्क टीकाकरण शिविर का अयोजन यमुनानगर-जगाधरी आटो रिक्शा, ई. रिक्शा वैलफेयर एसोसिएशन के हैड ऑफिस स्टेशन चौंक, यमुनानगर पर किया गया, इस शिविर के दौरान 448 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इस शिविर के दौरान कार्यवाहक सिविल सर्जन के तौर पर डॉ. दीपिका गुप्ता उपस्थित रही तथा ऑटो चालकों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय विवेक भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय विवेक ने बताया कि आज जिले में 17 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन टीकाकरण किया गया। उन्हाने बताया कि आज जिले के 17 केन्द्रों पर कुल 4409 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया तथा विदेश जाने वाले 33 लाभार्थियों का टीकाकरण सरकारी दिशानिर्देशानुसार किया गया। डॉ. विजय विवेक ने बताया कि अब तक जिला यमुनानगर नगर में कुल 447227 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमे से 361344 लाभार्थियों को पहली डॉज का टीका तथा 85883 लाभार्थियों को दोनो डॉज का टीका लगाया जा चुका है।