Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- पीजीआई रोहतक में जीनोम टेस्ट की लैब लगाने के दिए आदेश : अनिल विज

Haryana Health Minister, Anil Vij Said That So Far Only One Case Of The New Variant Of Corona 'Delta Plus' Has Been Reported In The State And Orders For 100 Per Cent Contact Tracing Have Been Issued. Apart From This, Orders Have Also Been Given.


चंडीगढ News हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लसका अभी तक एक ही मामला सामने आया है और शत-प्रतिशत कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा, पीजीआई रोहतक में जीनोम टेस्ट की लैब लगाने के लिए भी आदेश दिए गए हैं।

He said that the genome tests of all the RTPCR tests are also being done. He said there is a Genome Testing Lab in Delhi itself, where there is huge rush. Therefore, now he has ordered to set up a lab for Genome Testing at PGI Rohtak. He elaborated that if Genome Testing is done, it becomes clear whether the patient is infected with delta plus variant or not.

उन्होंने कहा कि जितने भी आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं उनके जीनोम टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं। लेकिन जीनोम टेस्ट के लिए दिल्ली में ही एक लैब है जिसमें जल्दी नंबर नहीं आता है। इसलिए अब उन्होंने पीजीआई रोहतक में जीनोम टेस्टिंग के लिए लैब लगाने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जीनोम टेस्ट करवाएंगे तो पता चलेगा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट है या नहीं है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads