Speaking at the
passing-out parade of the 89th batch of the Recruit Basic Course (RBC) at
Haryana Police Academy (HPA) in Madhuban, the DGP described the public service
as paramount and added that one should put extra efforts to ensure justice
while serving the mankind.
 |
- संयमित और
धैर्यवान होकर करें अपने कत्र्तव्य का निर्वहन
- न्याय दिलाने के लिए रहें सदा प्रयासरत्त
- 280 सिपाही हुए जनसेवा को समर्पित
|
करनाल NEWS। संयमित और धैर्यवान बने रहकर अपने
कत्र्तव्य का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकते हैं। ये उद्गार हरियाणा पुलिस
महानिदेशक मनोज यादव ने हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में दीक्षांत परेड समारोह में
व्यक्त किए। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में रैक्रूट बैच संख्या 89 की दीक्षांत परेड की सलामी ली। दीक्षांत
परेड में शामिल 61 महिला व 219 पुरूष सिपाही कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर जनसेवा को समर्पित
हुए। अकादमी के निदेशक डॉसीएस राव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और इस बैच को दिए
गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।
Of the 280 recruits of this batch - 219
male and 61 female - took the oath in the colorful ceremonial parade after
successfully completing their basic training. The DGP also honored Constable
Geeta Rani, Constable Monika and Constable Sangeeta for securing first, second
and third positions in training respectively.
On this occasion, he also praised the
officers and employees of both the institutes including the Academy Director Dr
CS Rao and ADGP PTC Sunaria Sh.Sandeep Khirwar for good training even in the
adverse circumstances posed by pandemic.
Earlier, Academy Director, Dr CS Rao
welcomed the chief guest and informed that training of 61 female constables at
HPA Madhuban, Karnal and 219 male constables at PTC Sunaria, Rohtak commenced
on August 1, 2020. Of these, 31 are post graduates, 1 holds professional post
graduate degree, 135 graduates, 37 professional graduates, 8 diploma holders,
64 twelfth pass while 4 are matric.
 |
Manoj Yadava, DGP |
मुख्य अतिथि मनोज
यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमेशा न्याय दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहें।
ड्यूटी परकार्य करते समय यह विचार जरूर करें कि आपके कत्र्तव्य पालन से न्याय में
अवश्य मदद मिले। हमेशा धैर्यवान बने रहें और संयम को अपनीशक्ति बनाएं। उन्होंने
कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए अभ्यासों को जीवन में निरंतर करते रहें। इससे
मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने में सफलता मिलेगी। स्वस्थ रहकर ही आप जनसेवा
करने में सक्षम बने रह सकेंगे। मुख्य अतिथि ने भव्य दीक्षांत परेड के लिए आयोजकों
को बधाई दी।
उन्होंने कोरोना
महामारी से बदले विपरीत हालात में भी अच्छे प्रशिक्षण के लिए अकादमी निदेशक डॉ
सीएस राव व पीटीसी सुनारियां के एडीजीपी संदीप खिरवार सहित दोनों संस्थानों के
अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा की। उन्होंने प्रशिक्षण में श्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं क्रमश: सिपाही
गीता रानी, मोनिका व संगीता को सम्मानित किया।
उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों व परिजनों को भी बधाई दी।
इस अवसरपर अकादमी
के निदेशक डॉ सीएस राव ने मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि
आज की दीक्षांत परेड में 280 सिपाही शामिल हैं, जिनमें 61 महिला प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण हरियाणा पुलिस अकादमी
मधुबन, करनाल में तथा 219 पुरूष प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सुनारिया, रोहतक में 1 अगस्त 2020 को आरम्भ हुआ था।
इनमें 31 स्नातकोत्तर, 01 व्यवसायिक स्नातकोत्तर, 135 स्नातक, 37 व्यवसायिक स्नातक, 08 डिप्लोमा धारक, 64 बारहवीं व 04 दसवीं पास हैं। उन्होंने कहा कि इस बैच को आधुनिक प्रशिक्षण
दिया गया है। डॉ राव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। हरियाणा पुलिस अकादमी के पुलिस उप
महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह ने मुख्य अतिथि, सभी अतिथियों व इस आयोजन से जुड़े पक्षों का आभार व्यक्त
किया।
इस अवसर पर
हरियाणा राज्य अपराध शाखा के डीजीपी मोहम्मद अकील, हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंधन निदेशक डॉ आरसी मिश्रा, एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह
विर्क, एडीजीपी (मुख्यालय) कला रामचंद्रन, रोहतक रेंज व पीटीसी सुनारियां के
एडीजीपी संदीप खिरवार, करनाल रेंज की आइजी पी ममता सिंह, अम्बाला रेंज की आइजी पी भारती अरोड़ा, हरियाणा सशस्त्र पुलिस के आइजीपी हरदीप
सिंह दून, एससीबी गुरुग्राम की आइजीपी डॉ राजश्री, हिसार रेंज के आइजीपी राकेश आर्य, अकादमी के डीआइजी डॉ अरूण सिंह, पीटीसी सुनारिया के डीआइजी कृष्ण मुरारी, अकादमी के पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया, एचपीएचसीके चीफ इंजीनियर संजय महाजन, अधीक्षण अभियंता केएन भट्ट, विभिन्न ईकाइयों से आए पुलिस अधीक्षक, गणमान्य अतिथि तथा प्रशिक्षणार्थियों के
परिजन उपस्थित रहे।