Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- इनेलो ने जिला महेन्द्रगढ़़ की कार्यकारिणी, हलका/जोन अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से स्वीकृति लेने के बाद शुक्रवार को जिला महेन्द्रगढ़ की कार्यकारिणी, हलका/जोन अध्यक्षों, एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की हैं.


चंडीगढ़ NEWS प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं महेन्द्रगढ़ जिला के प्रभारी पूर्व विधायक रणबीर मंदोला ने जिला प्रधान सुरेन्द्र कौशिक एवं जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सलाह मश्विरा उपरांत इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से स्वीकृति लेने के बाद शुक्रवार को जिला महेन्द्रगढ़ की कार्यकारिणी, हलका/जोन अध्यक्षों, एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की हैं।

हलका अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए अभय सिंह यादव को नारनौल, जोगिन्द्र शेखावत को महेन्द्रगढ़, सतपाल छिल्लरों को नांगल चौधरी और रतन यादव को अटेली का हलका अध्यक्ष बनाया गया है।

हलका अटेली के जोन अध्यक्षों में राम सिंह को अटेली शहर, बलवान सिंह को कनीना, अशोक रोहिला को बाछोद, जगदीश सिंह को भोजावास, लाल सिंह को सहलन, लीलूराम को दौगड़ा और मुख्तार सिंह को कंटीखेडी का जोन अध्यक्ष, हलका महेन्द्रगढ़ के जोन अध्यक्षों में अतुल दिवान को महेन्द्रगढ़ शहर, पवन चितलांग को महेन्द्रगढ़ ग्रामीण, अशोक ङ्क्षसह को पाली, धर्मवीर यादव को नांगल सिरोही और अमित शर्मा को सतनाली का जोन अध्यक्ष, हलका नारनौल के जोन अध्यक्षों में महावीर सैनी को नारनौल शहर, आलोक यादव को सेका, राकेश कुमार को हुडीना, अंशुल को सिहमा, अनील कुमार को बापडोली और बलजीत यादव वकील को लहरोदा का जोन अध्यक्ष, हलका नांगल चौधरी के जोन अध्यक्षों में धर्मपाल चन्देला को नांगल दुर्ग, चेतराम को नांगल चौधरी, धर्मबीर निजामपुर को नीजामपुर, उदयभान को गोद बलावा और कृष्ण बोहरा को सिरोही भाली का जोन अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों में सुदेश ढिल्लों को महिला प्रकोष्ठ,सुभाष सिंह को भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ,मुकेश नंबरदार को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, हनुमान सिंह को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, सुभाष चौधरी को व्यापार प्रकोष्ठ, हरनाम सिंह को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कृष्ण सिंह को युवा प्रकोष्ठ, रमेश पटवारी को कर्मचारी प्रकोष्ठ, धर्मपाल नम्बरदार को किसान प्रकोष्ठ, श्रीचन्द सैनी को श्रमिक प्रकोष्ठ, गजराज यादव को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, एडवोकेट राजकुमार यादव को कानूनी प्रकोष्ठ, रामस्वरूप को टपरीवास, सदाराम को चिकित्सक प्रकोष्ठ, रामकिशन यादव को खेल प्रकोष्ठ एवं नीरज बिछवलिया को आईएसओ छात्र प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।

जिला कार्यकारिणी में लाला सत्यनारायण गुप्ता एवं सतेन्द्र उर्फ बिल्लू को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हंसराज यादव, नरेश शर्मा, करण सिंह, देशराज यादव, रामकरण, मदन लाल, सुरेश कुमार, यशवन्त, मनीष शर्मा, कमल कुमार और मूलचन्द को जिला उपाध्यक्ष, सतपाल उन्हाणी को जिला प्रधान महासचिव, सुजान सिंह नंबरदार, मनोज कुमार, धर्मबीर, विरेन्द्र सिंह, शेर सिंह, विक्रम सिंह, राजेश कुमार, सुभाष कुमार, पूर्व सरपंच अजीत यादव, संदीप सेहरावत और ललित प्रजापत को जिला महासचिव, गौरव कुमार को संगठन सचिव, ईश्वर सिंह वकील, ईश्वर सिंह, महेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र, कुलदीप सिंह, उत्तम यादव, हनुमान सिंह, नरेश, करतार महाशय, शिवचरण शर्मा और फतर सिंह को जिला सचिव, इन्द्र लाल को जिला कोषाध्यक्ष, नवनीत सिंह ढिल्लों को जिला मिडिया प्रभारी एवं यश यादव को जिला कार्यांलय सचिव नियुक्त किया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads