Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

National Desk- पहली बार अकेली हिमालय देखने निकली थीं डॉ दीपा…जिंदगी का सुहाना सफर बना मौत की वजह

Dr Deepa Sharma death: Who is Dr. Deepa and what happened to her.?

The Jaipur doctor's Twitter timeline is full of photographs from her trip, including a stunning early morning sky and the last point of India where civilians are allowed.

हिमाचल की अपनी यात्रा को लगातार सोशल मीडिया साझा कर रही थी. 


नेशनल डेक्स NEWS हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार को बड़ा हादसा हुआ हैसांग्ला घाटी में पुल टूटने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है इस घटना में बटसेरी पुल टूट गया बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ से फिसलते हुए तेजी से नीचे आए और पुल को अपनी चपेट में ले लिया  इन्ही मृतकों में जयपुर की रहने वाली डाक्टर दीपा शर्मा भी शामिल है। 34 वर्षीय डाक्टर दीपा शर्मा ने रविवार को दोपहर 12 बजकर 59 मिनट पर हिमाचल के नागास्टी पोस्ट से अपनी एक तस्वीर ट्वीट की और आधा घंटा भी नहीं गुजरा था कि दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर हिमाचल में भू-स्खलन की खबर आई।

हिमाचल भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। यही वजह है कि यहां साल भर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है। यूं तो हर शख्स को पहाड़ बेहद पसंद होते हैं, लेकिन कई बार ये खूबसूरत पहाड़ लोगों की जान ले लेते हैं। इन दिनों ऐसा ही नजारा किन्‍नौर जिले में भी देखने को मिला। पहली बार अकेली हिमालय देखने निकली थीं डाक्टर दीपा शर्माजिंदगी का सुहाना सफर बना मौत की वजहउनका टेंपो ट्रैवलर भूस्‍खलन की चपेट में आ गया। इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हुई थी, मरने वाले अधिकतर जयपुर के थे। खुद डाक्टर दीपा शर्मा भी जयपुर की ही थीं। पेशे से डायटीशियन डाक्टर दीपा शर्मा पहली बार हिमालय की सैर पर अकेले निकली थीं। लेकिन उन्‍हें नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी।


For some tourists who came out to cherish the natural beauty of Himachal Pradesh in their memories, Sunday afternoon came as a time of disaster. 9 killed and 3 injured in landslide in the Kinnaur district. One of the dead was Dr. Deepa Sharma. Deepa was just 34 years old and was constantly sharing her trip to Himachal on social media. Just minutes before her death, she had also tweeted a photo of herself.

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करके कहा, 'मैंने किन्‍नौर जिला प्रशासन से बात करके हादसे की जानकारी ली व उन्‍हें उचित दिशानिर्देश दिए। प्रशासन घटनास्‍थल पर राहत कार्य में जुट गया है तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है। घायल हुए व्‍यक्तियों को स्‍वास्‍थ्‍य लाभ शीघ्र प्राप्‍त हो, ईश्‍वर से यही कामना करता हूं।' पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। 

जयपुर की रहने वाली डॉ दीपा शर्मा ने इस हादसे के कुछ मिनटों पहले एक फोटो ट्वीट किया था।

उनके निधन की जानकारी मिलते ही लोगों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- मैं हमेशा आपको सुपर एनर्जिटिक, फन लविंग और खूबसूरत शख्‍स के तौर पर याद रखूंगी। आपकी आत्‍मा को शांति मिले।

अब उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. कई लोग इस ट्वीट को शेयर कर यही कह रहे हैं कि वाकई जिंदगी बड़ी बेदर्द है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- मैं हमेशा आपको सुपर एनर्जिटिक, फन लविंग और खूबसूरत शख्‍स के तौर पर याद रखूंगी, आपकी आत्‍मा को शांति मिले.

उनके निधन की जानकारी मिलते ही लोगों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- मैं हमेशा आपको सुपर एनर्जिटिक, फन लविंग और खूबसूरत शख्‍स के तौर पर याद रखूंगी। आपकी आत्‍मा को शांति मिले।

जिस भूस्खलन में दीपा की जान गई उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर बड़ी तीव्र गति के साथ नीचे गिरते देखे जा सकते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख हर कोई सहम जा रहा है. ये वीडियो ये बता रहा है कि पहाड़ सिर्फ खूबसूरत ही नहीं होते बल्कि वो किसी भी पल लोगों की जान ले सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों में तो इतना डर बैठ गया कि वो कहने लगे कि अब वो कभी पहाड़ की सैर पर नहीं जाएंगे


इस फोटो के साथ उन्‍होंने लिखा था, ‘ मैं फिलहाल भारत के उस आखिरी पॉइंट पर खड़ी हूं जिसके आगे जाने की नागरिकों को अनुमति नहीं. इस जगह से करीब 80 किलोमीटर दूर तिब्‍ब्‍त का बॉर्डर है जिस पर चीन ने अवैध कब्‍जा कर रखा है.इस ट्वीट के थोड़े देर बाद उनका टैंपों भूस्‍खलन की चपेट में आ गया. जिस वजह से उनकी जान चली गई. 

Dr Deepa Sharma 



 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads