Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

National Desk- हरियाणा के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की

The Governor of Haryana Sh- Bandaru Dattatreya, held a courtesy call on the Prime Minister of India, Mr. Narendra Modi, in New Delhi on Monday and discussed in detail the developmental and public welfare schemes being run in Haryana. This was the first meeting of Governor Shri Dattatreya with the Prime Minister after taking over as the Governor of Haryana.


नेशनल डेक्स NEWS हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात कर हरियाणा में संचालित की जा रही विकासकारी एवं जनकल्याण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। हरियाणा के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद राज्यपाल श्री दत्तोत्रय की प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात थी।

In this meeting, which lasted for about 20 minutes, the Prime Minister, Shri Narendra Modi said that schemes related to agricultural development and farmers' welfare should be extended to every needy person, so that the farmer of the country becomes more financially strong. Emphasizing on the "Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana", he said that the annual financial assistance of Rs.6000 given by the Central Government should reach the small and marginal farmers with complete transparency without any delay. Similarly, referring to the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana’, he expressed that the amount of premium to be paid to the affected farmers under this scheme should reach within a certain period.

लगभग 20 मिनट तक चली इस मुलाकात में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कृषि विकास और किसान कल्याण से सम्बन्धित योजनाएं हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाई जानी चाहिए, ताकि देश के किसान आर्थिक रूप से और ज्यादा सुदृढ़ हो। उन्होंने ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ पर बल देते हुए कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ लघु और सीमान्त किसानों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही 6000 रूपये की वार्षिक सहायता बिना किसी विलम्भ के पहुंचनी चाहिए। इसी प्रकार से ‘‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’’ का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत प्रभावित किसानों को भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम की राशि निश्चित अवधि में पहुंचनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करें कि कृषि विकास एवं किसान कल्याण से जुड़ी योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर क्रियान्वित हो। किसानों को जैविक खेती की ओर आकर्षित करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से प्रोत्साहित कर किसानों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हरियाणा में हो रहे विकास की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में आत्म-निर्भर है, फिर भी और अधिक विकास की सम्भावनाओं को तलाशकर रोजगार, व्यापार, ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित किया जा सकता है, जिससे प्रदेश देश का आदर्श राज्य बने।

He also said that maximum people in the state should be included in "Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana". Corona patients have also been included in this scheme. He said that under this ambitious scheme free treatment of up to 5 lakh is being given to the patient. This is a revolutionary step in the field of health.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ‘‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ में शामिल करना चाहिए। इस योजना में कोरोना मरीज भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत मरीज का 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज किया जा रहा है । यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रान्तिकारी कदम है।

Shri Modi said that “e-Swarozgar Portal” and “Pradhan Mantri Swamitva Yojana” have been launched in the country. There are important projects of the government to strengthen the infrastructural facilities in the rural area. These schemes will move towards digitization of Gram Panchayats and increase transparency in the works of Panchayats.

श्री मोदी ने कहा कि देश में ‘‘ई-स्वरोजगार पोर्टल’’ और ‘‘प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना’’ की शुरूआत की गई है। गांव में ढांचागत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं। इन योजनाओं से ग्राम पंचायतों के डिजीटाईजेशन की तरफ बढ़ेगी और पंचायत के कार्यों में भी पारदर्शिता बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि देश में ‘‘अंत्योदय अन्न योजना’’ शुरू की गई है। इस योजना से देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति को कम पैसे में पूरे महीने का राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। अब इस योजना के अन्तर्गत विकलांग व्यक्तियों को भी लाभार्थी बनाया गया है, जिन्हें 35 किलो राशन हर महीने प्रदान किया जाएगा।

श्री मोदी ने कहा कि हरियाणा की तीन और से सीमाएं राष्ट्रीय राजधानी से सटी होने के कारण प्रदेश में व्यापार और रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं। राज्य सरकार इस भौगोलिक परिस्थिति का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए ताकि प्रदेश रोजगार के मामले में आत्मनिर्भर तो बने ही और अन्य राज्यों के युवाओं को भी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवा सके।

उन्होंने प्रदेशवासियों को राज्य के आत्मनिर्भर बनने पर विशेष रूप से बधाई दी और हरियाणा सरकार की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार प्रदेश के विकास में हर संभव सहायता को तैयार है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads