Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- इनेलो ने सर्वप्रथम किया था ओलम्पिक पदक विजेताओं के सम्मान की शुरवात : सुढैल

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की सरकार में सबसे पहले ओलम्पिक गेमों में खिलाड़ियों के पदक जितने पर उनका समय विशेष सम्मान शुरू किया था जिसमें खिलाड़ियों को 25 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए की सम्मान जनक राशि व सरकारी नौकरी दी जाती थी.


यमुनानगर NEWS हल्का रादोर के गांव ओरंगाबाद में गाँव के युवा साथियों द्वारा एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस अवसर पर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व रिबन काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने कहा कि खेलो से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और इससे आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है। खेल लगभग सभी बच्चों दवारा पसंद किए जाते है। आज के कोरोना जैसे हालातों को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ ना कुछ व्यायाम व शारीरिक क्रिया ज़रूर करनी चाहिए जिससे प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहे। नियमित रुप से खेल खेलना हमारे मानसिक कौशल के विकास में काफी सहायक होता है। अर्जुन सुढैल कहा कि यह एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार करता है। यह हमारे अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है। स्कूलों में खेल खेलना और इनमें भाग लेना विद्यार्थियों के कल्याण के लिए आवश्यक कर दिया गया है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की सरकार में सबसे पहले ओलम्पिक गेमों में खिलाड़ियों के पदक जितने पर उनका समय विशेष सम्मान शुरू किया था जिसमें खिलाड़ियों को 25 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए की सम्मान जनक राशि व सरकारी नौकरी दी जाती थी। जिस नीति को आज की मौजूदा भाजपा – जजपा  सरकार भूल चुकी है, उन्होंने इलाके में स्टेडियम न होने के कारण खिलाड़ियों को हो रही समस्या पर कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार आने पर इलाके में खिलाड़ियों के लिए जगह - जगह पर स्टेडियम बनवाने का काम करेगी। जिससे की युवा साथियों व बच्चों को कोई परेशानी ना हो।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रवि श्योरान, गगन रुल्लाखेड़ी, मंदीप गिल, अमन गिल, हरपाल राणा, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, हर्षित कस्यप, करन सिंह, दीप सिंह व गांववासी उपस्थित रहे।   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads