Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : 11.84 करोड़ की लागत से डाली जा रही स्ट्रॉम पाइप लाइन का उपायुक्त व निगमायुक्त ने किया निरीक्षण

11.84 करोड़ की लागत से डाली जा रही स्ट्रॉम पाइप लाइन का उपायुक्त व निगमायुक्त ने किया निरीक्षण

सरकारी निकली विवादित जमीन, उपायुक्त ने स्ट्रॉर्म वाटर लाइन डालने के दिए निर्देश

कन्हैया साहिब चौक से डिच ड्रेन तक 11.84 करोड़ की लागत से डाली जा रही स्ट्रॉम पाइप लाइन

-बाइपास पुल के नीचे ‌विवादित जमीन होने पर रुक गया था पाइप लाइन डालने का काम

     Report By : Rahul Sahajwani    

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : बरसाती पानी की निकासी के लिए कन्हैया साहिब चौक से डिच ड्रेन तक नगर निगम अमरुत स्कीम में स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन डाल रहा है। 11.84 करोड़ की लागत से डाली जा रही स्ट्रॉर्म वाटर पाइप लाइन का सोमवार देर शाम उपायुक्त गिरीश अरोड़ा व नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने जायजा लिया। यहां बाइपास पुल के नीचे गुलाब नगर के पास प्राइवेट जमीन का विवाद होने के कारण पाइप लाइन डालने का काम रुका हुआ था। अधिकारियों ने जमीन की निशानदेही करवाई थी। जिसमें यह जमीन सरकारी निकली। उपायुक्त गिरीश अरोड़ा व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर द्वारा यह विवाद खत्म करवाया गया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द रुका काम शुरू करने के निर्देश दिए। जल्द ही स्ट्रॉर्म वाटर लाइन का काम पूरा किया जाएग।



बता दें‌ कि जगाधरी से आ रहा बड़ा नाला बरसाती सीजन में यमुनानगर की शहरी कॉलोनियों में जलभराव की वजह बनता है। बरसात के दिनों में क्षमता से अधिक पानी आने पर नाले से ओवरफ्लो होकर बाहर गलियों में बहता है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए नाले के पानी को बांटने के लिए कन्हैया साहिब चौक से डिच ड्रेन तक नगर निगम अमरुत स्कीम में स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन डाल रहा है। ताकि जगाधरी से यमुनानगर में आकर नाले का पानी शहरी कॉलोनियों की ओर जा रहे नाले के साथ कन्हैया साहिब चौक से डायवर्ट होकर डिच ड्रेन में जा सके। पाइप लाइन का काम 11.84 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। जिसमें लगभग छह फुट चौड़ी पाइप लाइन डाली जानी है। बाइपास तक पाइप लाइन डालने का काम पूरा किया जा चुका है। लेकिन बाइपास पुल के नीचे जहां से पाइप लाइन निकाली जानी थी, वहां पर सरकारी जमीन के पास प्राइवेट जमीन थी। कुछ लोगों ने इस जमीन का अपनी बताया था। विवाद उत्पन्न होने पर पाइप लाइन डालने का काम रुक गया था। उपायुक्त गिरीश अरोड़ा व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी ‌कुछ दिनों पहले निशानदेही करवाई। इसमें यह जमीन सरकारी निकली। सोमवार देर शाम को उपायुक्त गिरीश अरोड़ा व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर, निगम के अधीक्षक अभियंता आनंद स्वरूप, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, एमई नरेंद्र मलिक व अन्य अधिकारियों के साथ साइट पर पहुंचे। साइट का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द पाइप लाइन डालने के काम को पूरा करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads