Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- पहली बार राजनीतिक स्तर पर गुरु पूर्णिमा…गुरुओं का सम्मान

"Honour Gurus Who Make Life Meaningful": Education Minister Kawarpal Gurjar Message On Guru Purnima

जीवन को सार्थक बनाने वाले गुरुओं का करें सम्मान


Profile Photo
Ran Singh Chauhan

यमुनानगर NEWS हमारे देश में शुरुआत से ही गुरुओं को ईश्वर से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है, धर्म शास्‍त्रों में भी गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा गया है कि बिना गुरु के ईश्‍वर नहीं मिलता, इसलिए जीवन में गुरु का होना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है  

Education Minister Kawarpal Gurjar extended greetings on "Guru Purnima" today, saying it is the day to honour the "gurus" who make our lives meaningful. "Many wishes on Guru Purnima. Today is a special day to honour the gurus who make life meaningful," the Education Minister said in a tweet.


चुनौतियों भरे सफर में आशीर्वाद स्वरूप मिले गुरुमंत्र से आज हरियाणा के सितारेविश्व फलक पर चमक रहे हैं। यह सितारेआज अपने-अपने क्षेत्र की बड़ी शख्सियत हैं और गुरुओं को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं। गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं को नमन करते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल  गुर्जर ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने और समाज मे बदलाव लाने वाले गुरुओं के घर जाकर उनका सम्मान किया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इन गुरुजनों के घर पहुंच उन्हें फूल माला, शाल भेंट कर  और मिठाई खिलाकर  किया सम्मानित। शिक्षा मंत्री कंवरपाल  गुर्जर ने बताया कि आज पूरे देश मे बीजेपी ये कार्यकम कर रही है जिन लोगो ने भी शिक्षा खेल व समाज के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है आज उन सबका सम्मान किया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल  गुर्जर ने गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं को सम्मानित कर लिया गुरुओं का आशीर्वाद। आज जिन लोगो को सम्मानित किया गया है यह सारे के सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। जैसे ओम प्रकाश गांधी जो फिजिक्स के प्रोफेसर थे उन्होंने स्त्री शिक्षा पर एक पुस्तक लिखी और उसके बाद उन्होंने समाज को आह्वान किया कि स्त्री शिक्षा को हमें महत्व देना चाहिए। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ देवधर में  गुर्जर कन्या महाविद्यालय की स्थापना की। 

शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने संस्कारों पर भी जोर दिया। बच्चों को संस्कार देने का काम किया। स्त्री शिक्षा में उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया। ऐसे ही जो सेवाराम जी है डीएवी स्कूल में लेक्चरर रहे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर थे उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया। स्कोर स्कूल टाइम के बाद भी बच्चों को पढ़ाते थे और किसी से कोई शुल्क नहीं लेते थे। उन्होंने कभी बच्चो से कोई शुल्क स्वीकार नहीं किया। जितने भी बच्चे उनके पास पढ़ने के लिए आते थे वह उन बच्चों को शिक्षित करने का काम करते थे। ज्यादा से ज्यादा समय निकालकर और उनको संस्कार देने का काम करते थे। आज उनको भी सम्मानित किया है।

इसी तरह जो प्रोफेसर डॉ के एल जोहर जी है। जो मुकंद लाल नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे। उसके बाद गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार की जब स्थापना हुई तो उसके वाइस चांसलर रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में समाज के लिए बहुत अच्छा काम किया। इसी प्रकार से लाला वेद प्रकाश है वह शिक्षक तो नहीं है, जो यहां पर एसडी स्कूल की संस्था उसमे दस हज़ार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। इस संस्था के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान है। मैं समझता हूं आज बहुत बड़ी संख्या में दस हज़ार से ज्यादा बच्चे इस शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उसको एक प्रतिष्ठित संस्था बनाने में और समाज के लिए बहुत बड़ा काम उन्होंने किया है। 

उन्हें भी आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी ने आज ये कार्यक्रम पूरे देश में है रखा है। ऐसे लोग समाज के लिए चाहे वशिक्षा के क्षेत्र हो जाए वह खेल का क्षेत्र हो या दूसरे सामाजिक क्षेत्र में समाज के जो लोग थे उनको शिक्षित करने में खेल में और समाज और राष्ट्र को बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन सभी गुरुओ का आज गुरु पूर्णिमा पर सम्मान करेंगे तो इससे एक अच्छा संदेश समाज में जाएगा। इसीलिए आज यह कार्यक्रम किया गया। मैं ऐसे महापुरुष जिन्होंने देश और समाज के लिए काम किया उनके चरणों में नमन करता हूं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads