प्रदेश प्रभारी मुकेश बाबा: जिसमें शिवसेना हरियाणा की युवा इकाई को पूरे हरियाणा में तुरंत प्रभाव से भंग करने की घोषणा की गई. इसके अलावा शिवसेना जिला गुरुग्राम व करनाल की मुख्य इकाई को भी भंग करने का निर्णय बैठक में लिया गया..
इस अवसर पर मुकेश बावा व ने कहा कि कुछ पार्टी के
पदाधिकारी पार्टी का सही तरीके से कार्य नहीं कर पा रहे थे। वहीं इसके अलावा कुछ
पदाधिकारियों की संगठन की राष्ट्रीय इकाई के पास गलत गतिविधियों में संलिप्ता को
लेकर भी शिकायत जा रही थी। जिस कारण इन इकाईयों को भंग करने का निर्णय लिया गया
है। जल्द ही संगठन की नई इकाईयों का गठन कर नए सिरे से संगठन की मजबूती के लिए
कार्य किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना हरियाणा जल्द ही पूरे प्रदेश में
संगठन की मजबूती के लिए नए सिरे से नीति बनाई जाएंगी। जिसके तहत अधिक से अधिक
लोगों को संगठन के साथ जोड़ा जाएंगा। युवा वर्ग की भी अलग से टीम बनाई जाएंगी।
ताकि युवा संगठन भी पूरे प्रदेश में एक बार फिर से मजबूती के साथ खड़ा किया जा सके।