भारतीय किसान यूनियन : बिजली निगम की गांवो में मीटर उतारने की नीति का विरोध किया गया और बिजली निगम के कर्मचारियों को चेतावनी दी गई कि अगर गांवो में किसी भी किसान व मजदूर का मीटर उतारने की प्रक्रिया जारी रही तो भाकियू बिजली निगम के कर्मचारियों को गांवो में घुसने नहीं देगी..
![]() |
बैठक में भाग लेते किसान नेता सुभाष गुर्जर |
जिला अध्यक्ष
सुभाष गुर्जर ने कहा कि बिजली बिलों की अदायगी को लेकर बिजली निगम की ओर से गांवों
में जाकर मीटर उतारने अभियान चलाया गया है। जिसके तहत किसान मजदूर को परेशान करने
का कार्य किया जा रहा है। भाकियू इस अभियान का कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा
कि इस समय किसान के पास कोई फसल नहीं है। जिससे वह बिजली बिल की अदायगी तुरंत करने
में असमर्थ है। किसान इन दिनों आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। सरकार किसानों
को उनके अधिकार तो नहीं दे रही वहीं उसके विपरीत किसानों पर लगातार आर्थिक बोझ
डाला जा रहा है।
पिछले 8 महीनों से किसान काले कानूनों की वापसी को
लेकर सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में बिजली कर्मचारियों को किसानों को साथ
देना चाहिएं। बिजली निगम की ओर से यह सिलसिला अगर बंद नहीं किया तो विभाग के किसी
भी अधिकारी या कर्मचारी को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा और उनको वही बंधक बना
लिया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी खुद बिजली निगम की होगी।
इस अवसर पर
कर्णवीर सलेमपुर,
नजीर खान, उदय सिंह कुंजल, बजिंद्र सिंह राणा, सुभाष दहिया खजूरी, पवन कांबोज, सुभाष चमरोडी,
पवन गोयल, रणधीर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।