Panchayat Term Ends : पंचायतो का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गांवो में समस्याएं बढऩी शुरू हो गई है. हर दिन किसी ने किसी गांव से गांव की समस्या का समाधान न होने के मामले सामने आ रहे है..
ग्रामीण करनैल सिंह, राहुल, सुभाष, सिंगराम, मदन, भूषण, प्रदीप ने बताया कि गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए दो दो जोहड़ बने हुए है लेकिन इसके बाद भी गांव में गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं है। पहले गांव में पंचायत थी तब तक कुछ हद तक पानी की निकासी कभी कभार हो भी जाती थी लेकिन जब से पंचायत का कार्यकाल समाप्त हुआ है प्रशासन की ओर से इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके चलते हर दिन गलियों में नालियों का गंदा पानी जमा रहता है। बरसात के समय स्थिति और भी दयनीय हो जाती है।
गलियां तालाब में परिवर्तित हो जाती है। जिससे गांव के लोगों को इसी गंदे पानी
से होकर गुजरना पड़ता है। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि गांव के लोगों को चरम रोग होने
की शिकायतें होने लगी है। साथ ही कोई गंभीर बिमारी फैलने का खतरा भी लगातार बना
हुआ है। अगर जल्द ही इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति काबू से
बाहर हो जाएंगी। मामले को लेकर वह कई बार प्रशासनिक अधिकारियेां के पास शिकायत दे
चुके है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त
से मामले में संज्ञान लेने और उनकी समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।