Radaur- संजय शर्मा बने बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के कोऑप्टिड सदस्य
city life haryanaAugust 22, 2021
0
संजय
शर्मा ने कहा कि वह पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल का कोऑप्टिड सदस्य बनकर जिले के
अधिवक्ताओं की आवाज को बुलंद करेंगे.
रादौर NEWS।एडवोकेट संजय शर्मा को पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल का
कोऑप्टिड सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति का जिले के अधिवक्ताओं ने
स्वागत किया है। वहीं नवनियुक्त पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल का कोऑप्टिड सदस्य
संजय शर्मा रादौर ने अपनी नियुक्ति के लिए पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के
चेयरमैन मिंदरजीत यादव, वाइस चेयरमैन राजकुमार चौहान व बार काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य
सुरेंद्र दत्त शर्मा का हार्दिक आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर संजय शर्मा ने कहा
कि वह पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल का कोऑप्टिड सदस्य बनकर जिले के अधिवक्ताओं
की आवाज को बुलंद करेंगे। उनकी मांगों को पूरा करवाने की कोशिश करेंगे व उसकी
समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।