Placement Drive Organized : ग्लोबल रिसर्चं इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन. जिसमें सिविल व मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों ने भाग लिया.
प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ जबकि द्वितीय
चरण में तकनीकी कौशल तथा तृतीय चरण में नीजि साक्षात्कार हुआ। कंपनी की ओर से
बीटेक सिविल से प्रत्यूष राज, मैकेनिकल से हर्ष सिंह व गौरव कुमार का चयन कंपनी के लिए किया।
प्रत्यूष का चयन ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी तथा हर्ष सिंह व गौरव कुमार का चयन
ट्रेनी के रूप में किया गया। जिन्हें कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र सौंपे गएं।
प्लेसमेंट ड्राईव संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी लवलीन अरोड़ा की
देखरेख में सम्पन्न हुई। संस्थान के चेयरमैन सीए एस.के जिंदल ने चयनित छात्रों को
बधाई देते हुए कहा कि इससे छात्रों को अपने भविष्य को ऊंचाईयों पर ले जाने में मदद
मिलेगी। इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने से छात्रों को शिक्षण सत्र से ही अपने
कैरियर को दिशा देने के अवसर मिल जाता है। इसलिएं संस्थानों में इस प्रकार के
कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होने चाहिएं।