Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- ओलंपिक पदक विजेताओं और प्रतिभागियों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान के साथ-साथ निफा की ओर से अंतरराष्ट्रीय लाइफ सेवर अवॉर्ड समारोह भी आयोजित किया गया. जिसमें अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल और सोनीपत की सामाजिक संस्थाओं को अवॉर्ड से नवाजा गया.


रादौर
NEWS
निफा की ओर से पानीपत में आयोजित इंटरनेशनल लाईफ सेवर अवार्ड सेरोमनी में युवा खेल एवं रक्तदान संस्था को रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से यह सम्मान अध्यक्ष धनपत सैनी ने प्राप्त किया। जिन्हें मुख्यातिथि सासंद संजय भाटिया ने स्मृति चिह्नं व प्रमाण पत्र देकर सम्मान दिया। निफा के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आर्य पीजी कालेज में आयोजित हुआ था। कार्यक्रम में संस्था के अलावा स्माईल फाऊंडेशन यमुनानगर, श्रीबालाजी युवा मंच खुर्दी, युवा शक्ति अलाहर और रेडक्रॉस सोसायटी यमुनानगर के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

युवा खेल एवं रक्तदान संस्था के अध्यक्ष धनपत सैनी ने बताया कि कोरोना संकटकाल में खून की कमी न हो इसके लिए निफा की ओर से पूरे देश में 𝟐𝟑 मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟏 को शहीदी दिवस के अवसर पर 𝟏𝟓𝟎𝟎 रक्तदान शिविर आयोजित किएं गएं थे। जिसमें एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। जिले से उनकी संस्था सहित 𝟒 संस्थाओं स्माईल फाऊंडेशन यमुनानगर, श्रीबालाजी युवा मंच खुर्दी व युवा शक्ति अलाहर ने रक्तदान शिविर लगाने में सहयोग किया था। संस्थाओ की ओर से कोरोना संकटकाल में दी गई इन सेवाओं के मध्यनजर उनका हौंसला बढ़ाने के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ था। जिसमें सासंद संजय भाटिया ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पिछले करीब 𝟔 वर्षो से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है। संस्था की ओर से 𝟏𝟓 रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन कर करीब 𝟏𝟖𝟎𝟎 यूनिट एकत्रित कर चुके है, जो लोगों की जिंदगी बचाने के काम आ चुके है। रक्तदान शिविर के अलावा 𝟐𝟓𝟎 से अधिक मरीजों को अस्पताल में रक्त देने का कार्य संस्था के सदस्य कर चुके है। 

इस अवसर पर शीशपाल, दिनेश खुर्दी, संजीव मेहता, सचिन जोशी, मुकेश सैनी, विजय धीमान, वेद कांबोज, अशोक जोहल, विरेंद्र सैनी, संदीप ठसका, अनिल सैनी इत्यादि उपस्थित थे।

                                                          YouTube चैनल सब्सक्राइब करें-


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads