कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा के निधन पर शोक जताया. उसके बाद हरियाणा में हो रहे पेपर लीक मामलों को लेकर सरकार को घेरा. कहा कि सिर्फ छात्रों को गिरफ्तार किया गया। पेपर लीक माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई : रणदीप सिंह सुरजेवाला
सिरसा NEWS। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप
सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पेपर लीक मामला सबसे पहले उन्होंने उठाया। पेपर सरेआम
बिक रहा था। कड़वा सच तो यह है कि न पर्ची, न खर्ची का वादा कर सत्ता में आए मनोहर
लाल व दृष्यंत चौटाला ने हरियाणा के युवाओं के भविष्य को पेपर माफिया की ड्योढ़ी
पर बेच दिया है। अब हरियाणा में गुण और दोष के आधार पर नौकरी नहीं मिलेगी। अब आप
कितने रुपयों में पेपर खरीद सकते हैं इसके आधार पर नौकरी मिलेगी।
तालिबान
पर प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का
तालिबान से नजदीक रिश्ता रहा है। मसूद अजहर, जरगर जैसे आतंकवादियों को कश्मीर की
जेल से रिहा करके हवाई जहाज में बैठाकर अफगानिस्तान कौन छोड़कर आया था? भाजपा सरकार छोड़कर आई थी? कितना पैसा दिया गया था? किसी को भी नहीं पता। अभी भी दोहा में
गुपचुप तरीके से प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था। इसीलिए प्रधानमंत्री व गृहमंत्री कोई
टिप्प्णी नहीं कर रहे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा जजपा सरकार पर निशाना साधा।
सरकार ने 7 सालों में 28 बार पेपर बेचा।
सरकार ने अभी तक किसी मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की।
आज तक किसी आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई।
किसी आरोपी को सजा नहीं मिली।
सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सीबीआई जांच से क्यों दूर भाग रहे है।
दाल में काला है या फिर पूरी दाल ही काली है।
पेपर माफिया को किसका शह मिला हुआ है।
इस मामले में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अधिकारी दोषी।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन पर FIR दर्ज करवाकर कमीशन को भंग करना चाहिए।
इस मामले में जज से जांच करवाई जाए।
विधानसभा के बाहर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अनेक विधायकों से दुर्व्यवहार करने पर सरकार पर किया पलटवार।
दुर्व्यवहार करने के मामले में दुष्यंत चौटाला का परिवार तो पहले से ही मशहूर था लेकिन खट्टर भी शामिल हो गए।
सरकार के खर्ची, पर्ची से परहेज करने के सवाल पर सुरजेवाला ने उठाए सवाल।