मेगा कैंप का हुआ आयोजन, 137 केन्द्रों पर हुआ टीकाकरण
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण को प्रोत्साहित करते हुए आज हरियाणा सरकार के दिशानिर्देशानुसार मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके चलते 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों का बिना पूर्व पंजीकरण के टीकाकरण किया गया। इस कार्यक्रम के चलते सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया द्वारा राधा स्वामी सत्संग भवन तेजली के टीकाकरण केन्द्र का दौरा किया तथा केन्द्रो पर चल रहे टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन के साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय विवेक भी उपस्थित रहे।
इस बारे जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि पूरे राज्य में आज मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगा कर टीकाकरण किया जा रहा है तथा जिला यमुनानगर का 30000 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डॉज लगाने का लक्ष्य रखा गया था तथा अभी खबर मिलने तक 23374 डॉज लगाई जा चुकी थी तथा अभी वैक्सीनेशन जारी थी। डॉ. दहिया ने बताया कि आज जिला यमुनानगर में 137 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। उन्होने बताया कि आज सभी केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया परन्तु मेगा कैम्प का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को दूसरी डॉज का टीका लगाना था। डॉ. दहिया ने बताया की 137 केन्द्रों में से 01 केन्द्र राधा स्वामी सत्संग भवन तेजली पर 713 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया तथा 10 केन्द्रों पर 300 से अधिक लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डॉज लगाई गई, जिनमें से मुख्यतः गॉंव सुडैल में 400 लाभार्थियों को, अरनोली में 333 को, सिविल अस्पताल जगाधरी में 399 को, हुड्डा डिस्पैन्सरी में 417 को, सरस्वती शुगर मील मंे 406 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डॉज लगाई गई।
डॉ. दहिया ने बताया कि आज जिला यमुनानगर में 13 ऐसे लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया गया, जो जल्द ही विदेश जाने वाले हैं। उन्होने बताया कि सरकार के दिशानिर्देशानुसार विदेश यात्रा करने वाले लाभार्थियों को 28 दिनांे उपरान्त दूसरी डॉज का टीका लगाया गया।