Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : भारत से टी.बी. को 2025 तक समाप्त करने का है लक्ष्य, जागरूकता में लाये तेज़ी : DC

   टी.बी.फोरम की बैठक का हुआ आयोजन   


   Report By : Rahul Sahajwani  

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिला टी.बी.फोरम की बैठक का आयोजन जिमखाना कल्ब जगाधरी में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त श्री गिरिश अरोडा द्वारा की गई तथा उनके साथ बैठक में सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, डॉ. अनुज जांगडा कन्सलटेन्ट (विश्व स्वास्थ्य संगठन, पंचकुला) व डॉ. चारू कालडा जिला टी.बी. अधिकारी, डॉ. सुंनीला सोनी आई.एम.ए. अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य विभागों के भी अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला यमुनानगर से सभी सरकारी संस्थानों से आये अधिकारियों को टी.बी.और पी0एल0एच0आई0वी0 के बारे जानकारी प्रदान करना व उन्हें जागरूक करना था, जिससे की वे अपने विभाग में अन्य सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आमजन को भी टी.बी. और पी0एल0एच0आई0वी0 के बारे में जागरूक कर टी.बी. को समाप्त करने की सरकार की मुहिम में बढ-चढ कर योगदान दे सकें।



इस बैठक के दौरान उपायुक्त महोदय ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि भारत से टी.बी. को 2025 तक व हरियाणा से टी.बी. को 2023 तक पूर्णतः समाप्त किया जाना है, अतः सरकार का नारा है कि यदि गाँव मुक्त होगा तो शहर मुक्त होगा, शहर मुक्त होगा तो जिला मुक्त होगा और यदि जिला मुक्त होगा तो राज्य मुक्त होगा। इसके चलते सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें चलाई जा रही हैं। अतः उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह भी सुनिश्चिित किया जाये कि यदि कोई टी.बी. का मरीज किसी केमिस्ट से टी.बी. की दवाई लेने आता है तो वह मरीज के संदर्भ में जिला टी.बी. कार्यालय में सूचित करें।


इस अवसर पर जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि जिला यमुनानगर में वर्ष 2021 में अब तक जाँच उपरान्त 1767 मरीजों को क्षय रोग से ग्रस्त पाया गया तथा स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा इन मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया, जिनमें से बहुत से मरीज इस रोग से मुक्त हो गये हैं तथा अन्य सभी का उपचार अभी चल रहा है। उन्होंने बताया कि क्षय रोग से ग्रस्त व्यक्ति का कम से कम 6 महीने तक टीबी का ईलाज किया जाता है, उसे प्रतिदिन टी.बी. की दवाई खानी होती है तथा उपचार के दौरान मरीजों को 500/- रूपये प्रतिमाह पोषण के लिए सरकार द्वारा दिये जाते है। सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने बताया कि सभी विभागो को साथ मिलकर काम करना है जब तक सभी विभाग साथ मिलकर काम नही करेंगे इस बीमारी से निजात नही पा सकते। उन्होने बताया कि टी.बी. और पी0एल0एच0आई0वी0 इम्युनिटी को कम करती है इससे दूसरी बीमारी होने का खतरा रहता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads